Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Crime: लिफ्ट देकर कारपेंटर से हथियारों के बल पर लूट, पुलिस के दावों की खुली पोल

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:49 AM (IST)

    हापुड़ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गाजियाबाद से बिजनौर जा रहे एक कारपेंटर को लिफ्ट देकर दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट लिया। बदमाशों ने पीड़ित से कपड़े मोबाइल फोन और सात हजार रुपये लूट लिए। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में चलती कार से फेंकने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    हापुड़ में बदमाशों ने कारपेंटर से लूट की।

    केशव त्यागी, हापुड़। इन दिनों सूरज ढलते ही हापुड़ जिले की सड़कें सुनसान, अपराधी सक्रिय और पुलिस निष्क्रिय हो जाती है। तभी तो बृहस्तपितवार दोपहर गाजियाबाद के डासना बस अड्डे से शुरू हुई बिजनौर के कारपेंटर की यात्रा खौफनाक लूट की वारदात में बदल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार सवार दो बदमाशों ने लिफ्ट देकर कारपेंटर से हथियारों के बल पर बैग में रखे कपड़े, मोबाइल फोन व सात हजार रुपये लूट लिए। बदमाश ने उसके चलती कार से थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित बिस्मिल्लाह ढाबे के पास फेंक दिया और फरार हो गए।

    पीड़ित ने तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बदमाश गिरफ्तार नहीं हो सके हैं। हालांकि, मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    बिजनौर के गांव रायपुर मलूक गांव के सचिन कुमार ने बताया कि वह गाजियाबाद में कारपेंटर का काम करता है। 28 अगस्त की दोपहर करीब तीन बजे, वह घर लौटने के लिए डासना बस स्टैंड पर पहुंचा। वहां एक पुरानी ग्रे रंग की कार खड़ी थी। जिसमें चालक 30 वर्षीय व्यक्ति पीली शर्ट, आसमानी पैंट और चप्पल पहने हुए था। उसका एक अन्य साथी भी कार में मौजूद था। दोनों बार-बार मुरादाबाद जाने वाले यात्रियों को पुकार रहे थे। आवाज सुनकर वह उसके पास पहुंचा और गजरौला जाने की बात की।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ में शराबी पति-पुत्र के डर से महिला ने बेटियों संग छोड़ा घर, सड़क पर गुजार रहीं रातें, केस दर्ज

    इसके बाद वह कार में बैठ गया। इसी बीच उसके साथ ही दो अन्य युवक भी कार में बैठ गए। दोनों युवक पिलखुवा टोल से पहले ही उतर गए। इसके बाद चालक ने कार को फ्लाइओवर के नीचे मोड़ा, जहां सिगरेट और अन्य सामान खरीदा। हाइवे पर वापस आते ही, दोनों बदमाशों ने हथियारों के बल पर पीड़ित से लूट की वारदात को अंजाम दिया।

    चलती कार से फेंका, बाल-बाल बची जान

    लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने उसे चलती कार से एनएच-09 स्थित बिस्मिल्लाह ढाबे के पास फेंक दिया और गढ़मुक्तेश्वर की ओर भाग निकले। किसी तरह संभलकर पीड़ित ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे। स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित ने तुरंत पुलिस को फोन का की, लेकिन काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

    पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सर्विलांस की मदद ली जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। - महेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना बाबूगढ़