हापुड़ में कारपेंटर से की खौफनाक लूटपाट, बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटा, चलती कार से फेंका
हापुड़ में गाजियाबाद से बिजनौर जा रहे एक Carpenter को लिफ्ट देकर दो बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने हथियारों के बल पर Carpenter से कपड़े मोबाइल और सात हजार रुपये लूटे और उसे चलती गाड़ी से फेंक दिया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेंगे।

जागरण संवाददाता, हापुड़। इन दिनों सूरज ढलते ही जिले की सड़कें सुनसान, अपराधी सक्रिय और पुलिस निष्क्रिय हो जाती है। बृहस्तपितवार दोपहर गाजियाबाद के डासना बस अड्डे से शुरू हुई बिजनौर के कारपेंटर की यात्रा खौफनाक लूट की वारदात में बदल गई।
ढाबे के पास फेंक दिया
कार सवार दो बदमाशों ने लिफ्ट देकर कारपेंटर से हथियारों के बल पर बैग में रखे कपड़े, मोबाइल फोन व सात हजार रुपये लूट लिए। बदमाश ने उसके चलती कार से थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित बिस्मिल्लाह ढाबे के पास फेंक दिया और फरार हो गए।
पीड़ित ने तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बदमाश गिरफ्तार नहीं हो सके हैं। हालांकि, मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुरानी ग्रे रंग की कार दिखी
बिजनौर के गांव रायपुर मलूक गांव के सचिन कुमार ने बताया कि वह गाजियाबाद में कारपेंटर का काम करता है। 28 अगस्त की दोपहर करीब तीन बजे, वह घर लौटने के लिए डासना बस स्टैंड पर पहुंचा। वहां एक पुरानी ग्रे रंग की कार खड़ी थी।
बुला रहे थे मुरादाबाद के यात्रियों को
इसमें चालक 30 वर्षीय व्यक्ति पीली शर्ट, आसमानी पैंट और चप्पल पहने हुए था। उसका एक अन्य साथी भी कार में मौजूद था। दोनों बार-बार मुरादाबाद जाने वाले यात्रियों को पुकार रहे थे। आवाज सुनकर वह उसके पास पहुंचा और गजरौला जाने की बात की।
लूट की वारदात को अंजाम दिया
इसके बाद वह कार में बैठ गया। इसी बीच उसके साथ ही दो अन्य युवक भी कार में बैठ गए। दोनों युवक पिलखुवा टोल से पहले ही उतर गए। इसके बाद चालक ने कार को फ्लाइओवर के नीचे मोड़ा, जहां सिगरेट और अन्य सामान खरीदा। हाइवे पर वापस आते ही, दोनों बदमाशों ने हथियारों के बल पर पीड़ित से लूट की वारदात को अंजाम दिया।
चलती कार से फेंका, बाल-बाल बची जान
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने उसे चलती कार से एनएच-9 स्थित बिस्मिल्लाह ढाबे के पास फेंक दिया और गढ़मुक्तेश्वर की ओर भाग निकले। किसी तरह संभलकर पीड़ित ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे। स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित ने तुरंत पुलिस को फोन का की, लेकिन काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
जल्द पर्दाफाश कर दिया जाएगा
"पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सर्विलांस की मदद ली जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।"
-महेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना बाबूगढ़
यह भी पढ़ें- हापुड़ में ब्रजघाट के पास श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में पलटी, शोर सुन पहुंचे नाविक, बाल-बाल बचे पांच यात्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।