पलायन और आत्महत्या के लिए मजबूर है ये महिला, क्या घटना के बाद टूटेगी पुलिस की नींद?
हापुड़ के देवलोक कॉलोनी में एक वृद्धा पड़ोसी उत्पीड़न से परेशान है। पड़ोसी लगातार गाली-गलौज और मारपीट करते हैं जिससे उनका जीना दूभर हो गया है। पुलिस की निष्क्रियता ने उनकी पीड़ा को और बढ़ा दिया है। उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता पलायन या आत्महत्या करने पर मजबूर है। उन्होंने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ जिले के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की उदासीनता का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देता है।
मोहल्ला देवलोक कालोनी की वृद्धा पुष्पा शर्मा अपने पड़ोसियों के लगातार उत्पीड़न से इस कदर त्रस्त हो चुकी हैं कि वह पलायन या आत्महत्या जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर हो रही हैं। पड़ोसियों द्वारा गाली-गलौज, मारपीट और धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
वहीं, पुलिस की निष्क्रियता ने उनकी पीड़ा को और बढ़ा दिया है। उन्होंने एसपी से शिकायत कर न्याय मांगा है।
पड़ोसियों का उत्पीड़न, पुलिस की बेरुखी
शिकायती पत्र में वृद्धा पुष्पा शर्मा ने बताया कि उनका पड़ोसी व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटा आए दिन उनके और उनके परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। व्यक्ति बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वह जबरन अपनी कार को उनके घर के बाहर खड़ी करता है।
इस कार के कारण उनके घर से निकलना तक दूभर हो गया है। जब उन्होंने कार को कहीं और खड़ी करने का अनुरोध किया, तो वह आग-बबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा। इतना ही नहीं आरोपित व उसके स्वजन ने पीड़िता व उसके परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी। आरोपित ने झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कही। वह पहले भी उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा चुका है।
बार-बार हो रही घटना बढ़ा रही पीड़ा
पीड़िता ने बताया कि छह सितंबर 2025 की सुबह, जब वह अपने घर के बाहर सफाई कर रही थीं, उन्होंने व्यक्ति से कार को थोड़ा आगे-पीछे करने का अनुरोध किया। इस पर आरोपी, उसकी पत्नी और बेटे ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि, मौका मिलते ही जान से मार देने की धमकी दी। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कई शिकायती पत्र दिए, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा, उनकी शिकायतों को अनसुना कर उन्हें टरका दिया गया।
यह भी पढ़ें- थाने के गेट पर मुस्कुरा कर नारे लगा रहा हथकड़ी लगा युवक, पुलिस अफसरों में मचा हड़कंप
अत्महत्या व पलायन को मजबूर परिवार
पीड़िता ने बताया कि वह अपने स्वजन के साथ शांति से जीवन जीना चाहती है मगर, पड़ोसियों के उत्पीड़न और पुलिस की बेरुखी ने मानसिक और शारीरिक रूप से तोड़ दिया है। ऐसे में या तो वह परिवार के साथ पलायन करेगी या आत्महत्या। उसने एसपी से शिकायत कर न्याय मांगा है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।