हापुड़ में सरकारी जमीन की जांच अटकी, ईओ और चेयरमैन बैठक से नदारद; एक्शन में आए DM
हापुड़ के बाबूगढ़ में सरकारी जमीन के मामले की जांच के लिए नगर पंचायत में बैठक बुलाई गई थी। जांच अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष दोनों ही अनुपस्थित रहे जिससे सभासद निराश होकर लौट गए। सभासदों ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने सरकारी जमीन को अपना बताकर बेच दिया है जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है।

जागरण संवाददाता, बाबूगढ़ (हापुड़)। हापुड़ में एक जमीन के मामले की जांच को लेकर सोमवार को नगर पंचायत के सभागार में एक बैठक होनी थी। इसकी जांच नगर पंचायत की ईओ को सौंपी गई थी।
वहीं, जांच को लेकर पंचायत क्षेत्र के वार्डों के सभासद तो पहुंच गए, लेकिन मौके पर ईओ व नगर पंचायत चेयरमैन नहीं पहुंचीं। ऐसे में सभासदों ने डेढ़ घंटा उनका इंतजार भी किया, लेकिन वह मायूस होकर ही वापस लौट गए। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर सात में पुराना बाइपास किनारे बस स्टेड के पास एक सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई है। यहीं पर बाबूगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति की भी भूमि है। सभासदों ने हाल ही में जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि व्यक्ति ने सरकारी जमीन को अपना बताकर उसे किसी व्यक्ति को बेच दिया है। जिस पर व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।
उन्होंने डीएम से मामले में जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए मांग की थी। इस पर डीएम ने नगर पंचायत की ईओ पवित्रा त्रिपाठी को जांच कराने के निर्देश दिए थे। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी ईओ से जांच करने के लिए पत्राचार किया था। मामले की जांच को लेकर सोमवार को बैठक होनी थी।
सोमवार को दस में से नौ सभासद नगर पंचायत कार्यालय में पहुंच गए, लेकिन मौके पर न तो ईओ पहुंचीं और न ही नगर पंचायत अध्यक्ष। ऐसे में सभासद करीब डेढ़ घंटे तक उनके आने का इंतजार करते रहे, लेकिन उनके न आने पर वह वापस लौट गए।
मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा देवी का कहना है कि उनके द्वारा ईओ को पत्राचार कर दिया गया था। जांच ईओ को करनी है, इसमें उनका कोई भी मामला नहीं है। वहीं ईओ पवित्रा त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। जानकारी प्राप्त होने पर मामले की जांच कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।