Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों की धोखाधड़ी कर भागा होमगार्ड हरियाणा से गिरफ्तार, अब पूछताछ में खोलेगा गहरे राज

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:27 PM (IST)

    हापुड़ के पिलखुवा में लॉटरी-कमेटी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले होमगार्ड को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। योगेंद्र नामक यह होमगार्ड जो गाजियाबाद का रहने वाला है 2022 में 36 सदस्यों की कमेटी बनाकर फरार हो गया था। प्रत्येक सदस्य को 4 लाख मिलने थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

    Hero Image
    करोड़ों की धोखाधड़ी कर भागने वाला होमगार्ड गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ जनपद के पिलखुवा में लोगों से लाटरी-कमेटी के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करके भागने वाले होमगार्ड को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।

    आरोपी होमगार्ड योगेंद्र पलवल में किराए पर रहा रहा था। वह गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र के गांव जीतपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

    इंस्पेक्टर पटनीश कुमार ने बताया कि दिनेश नगर में रहने वाले मनोज कुमार ने अभियोग दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि होमगार्ड योगेंद्र दिनेश नगर में रहता था और कोतवाली में नौकरी करता था।

    जुलाई 2022 में उसने 36 सदस्यों की कमेटी बनाई थी। जो 10 जून 2025 को पूरी हो गई थी। कमेटी के सदस्य हर महीने दस हजार रुपये कमेटी में जमा किया करते थे।

    उन्होंने बताया था कि हर सदस्य को चार लाख रुपये मिलने थे। जब भुगतान का समय आया था तो योगेंद्र अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया था।

    यह भी पढ़ें- अपहरण कर युवक का कत्ल, पहचान मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर लगाई आग; 50 KM दूर फेंकी लाश

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने योगेंद्र को न्यायालय में पेश किया। जिसके बाद न्यायालय ने आरोपी होमगार्ड को दोषी मानकर उसको पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें