Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: समाजवादी पार्टी की महिला नेता लालच में बुरी फंसी, पैसा दोगुना करने के चक्कर में गवां बैठीं 2.35 लाख

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:58 PM (IST)

    गढ़मुक्तेश्वर में सपा नेत्री अफसाना से गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने दो लाख 35 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ने एक साल में रकम दोगुनी करने का लालच दिया था। पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    सपा नेत्री से रकम दोगुनी करने का लालच देकर दो लाख 35 हजार हड़पे।

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। नगर में रहने वाली सपा नेत्री से एक वर्ष में रकम दोगुनी करने का लालच देकर गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने एक कंपनी के सेल्समैन ने दो लाख 35 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के मोहल्ला आदर्श नगर में रहने वाली अफसाना समाजवादी पार्टी में महिला सभा की जिला महासचिव के पद पर हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत पत्र देकर उल्लेख किया है कि पार्टी के एक बड़े पदाधिकारी के पास आना जाना था।

    वहीं पर गाजियाबाद के रहने वाले पार्टी के एक पदाधिकारी से जान पहचान हो गई। आरोप है कि मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर तथा एक साल में रकम दोगुनी करके देने की बात कहकर फंसा लिया। पीड़ित से एक साल पहले आरोपित ने अपनी फर्म के खाते में दो 35 हजार रुपए की मोटी रकम ट्रांजैक्शन कर ली।

    आरोपित द्वारा दिए गए समय के अनुसार पीड़ित ने रुपए मांगे ,तो वह टालमटोल करने लगा। मामले की जानकारी की गई ,तो मामला फर्जी पाया गया और आरोपित पर इस तरह के कई मामले दर्ज है। पीड़ित का आरोप है कि कई बार रुपए मांगने के बाद भी वापस नहीं मिल पाए हैं।

    आरोपित को कॉल के माध्यम से संपर्क किया गया तो पीड़ित के परिवार की जान से मारने की लगातार धमकी दे रहा हैं। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- UP News: अब घर-घर जाकर होगी वोटर लिस्ट की पड़ताल, ई-बीएलओ ऐप पर भेजेंगे सेल्फी; पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू

    comedy show banner
    comedy show banner