थाने के गेट पर मुस्कुरा कर नारे लगा रहा हथकड़ी लगा युवक, पुलिस अफसरों में मचा हड़कंप
हापुड़ में एक वायरल वीडियो से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। वीडियो में एक हथकड़ी पहने आरोपी को कोतवाली के बाहर दिखाया गया है जो नारे लगाने के अंदाज में दिख रहा है। इस घटना से पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है और नागरिकों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वीडियो में एक गिरफ्तार आरोपित को हथकड़ी लगे हालात में कोतवाली पिलखुवा के मुख्य द्वार पर खड़े दिखाया गया है। वीडियो में वह हाथ उठाकर नारे लगाने जैसे अंदाज में दिखरहा है। वहीं बार-बार बालों में हाथ मारकर टशन दिखा रहा है। इसके सामने आते ही पुलिस में हड़कंप मच गया।
यह दृश्य न केवल पुलिस की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े करता है। अभिरक्षा में मौजूद आरोपित को बिना निगरानी के खुले में खड़े रखना गंभीर चूक माना जा रहा है। नागरिकों ने घटना की तीखी आलोचना करते हुए जिम्मेदारी तय करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- SP साहब! मनचले ने मेरी बेटी का घर से निकलना किया दुश्वार, आपबीती सुन पिता के उड़ गए थे होश
कोतवाली प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। ऐसे वीडियो से अपराधियों में पुलिस का खौफ कम हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।