Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रेमी के साथ शुरू करना चाहती थी नई जिंदगी... हापुड़ में विवाहिता ने अपने ही घर में प्रेमी से कराई 16.5 लाख की चोरी

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 06:01 PM (IST)

    हापुड़ में एक विवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर में लाखों की चोरी करवाई। सीसीटीवी फुटेज से मामला खुला जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच चार वर्ष से प्रेम-प्रसंग था। नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी।

    Hero Image
    प्रेमी के साथ मिलकर विवाहिता ने कराई चोरी।

    जागरण संवाददाता, हापुड़: जिले में प्रेमी-प्रेमिका की एक ऐसी कहानी प्रकाश में आई है, जिसमें प्यार, साजिश, धोखा और चोरी का तड़का है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

    कोतवाली क्षेत्र के गांव नंगौला में हुई इस घटना ने पुलिस और स्थानीय लोगों को भी हैरान कर दिया। दरअसल, गांव की एक विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर में लाखों की चोरी को अंजाम दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, स्वजन व पुलिस के उसे व उसके पुत्र को बेहोश कर चोरी की वारदात को अंजाम देने की सूचना दी। मामले का पर्दाफाश होने पर पुलिस ने विवाहिता व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है। 

    बेहोश करके चोरी की कहानी बुनी गई

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि गांव नंगौला के शुभम त्यागी ने सूचना दी कि सात जून को उसकी पत्नी अनामिका उर्फ नेहा ने घर पर मौजूद थी।

    दोपहर करीब सवा एक बजे किसी ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही एक शख्स ने खुद को एलआईसी का एजेंट बताया।

    इसी बीच मौका पाकर रुमाल से नशीला पदार्थ सुंघाकर अनामिका और उसके आठ साल के बेटे को बेहोश कर दिया। इसके बाद चोर ने घर से 15 लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और 1.50 लाख रुपये नकद चुरा लिए।

    चोरी गए आभूषणों में चार सोने की अंगूठियां, एक जोड़ी बच्चे के कड़े, चांदी की पायल, पाजेब, दो सोने के कंगन, एक चेन, दो हार, कानों के कुंडल, गले की कंठी, एक ओम का लाकेट, एक मंगलसूत्र और चांदी का सामान शामिल था।

    सीसीटीवी फुटेज से खुल गया राज 

    सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अनामिका से पूछताछ की। अनामिका की कहानी सुनकर पहले स्वजन व ग्रामीण सभी दंग रह गए।

    मगर, पुलिस को यह कहानी कुछ हजम नहीं हुई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक बाइक सवार संदिग्ध नजर आया।

    गहन छानबीन के बाद उसकी पहचान मेरठ के गांव अटौला के निगम के रूप में हुई। पुलिस ने निगम के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, जो घटना के समय नंगौला के आसपास ही थी। यह एक बड़ा सुराग था। पुलिस ने तुरंत निगम को हिरासत में लिया और जब उससे पूछताछ की गई।

    प्रेमी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    निगम ने पूछताछ में बताया किया कि उसका अनामिका उर्फ नेहा के साथ पिछले चार साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गांव नंगौला में उसकी रिश्तेदारी होने के कारण उसका वहां आना-जाना था।

    इसी दौरान उसकी नजदीकियां नेहा से बढ़ीं। नेहा ने ही उसे इस चोरी की साजिश रचने के लिए उकसाया था। योजना थी कि चोरी का माल लेकर दोनों फरार हो जाएंगे और नई जिंदगी शुरू करेंगे।

    नेहा ने न केवल चोरी की योजना बनाई, बल्कि उसकी मदद से घर से 15 लाख रुपये के आभूषण और 1.50 लाख रुपये चोरी कराए। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए बेहोशी की कहानी बताई, लेकिन सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन ने सच्चाई उजागर कर दी।

    आरोपितों को पुलिस ने भिजवाया जेल

    निगम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से चोरी का माल और नकदी बरामद कर ली। दोनों ने अपने जुर्म कबूल कर लिए।

    पुलिस ने प्रेमी-युगल के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: मुकदमे की रंजिश में गोली मारकर युवक की हत्या, मां घायल; बाइक पर आए थे 3 हमलावर