Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hapur में दिनदहाड़े बड़ी वारदात, प्रॉपर्टी डीलर की कार से उड़ाए 2.5 लाख रुपये

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:37 PM (IST)

    हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में गांधी गंज के बाहर एक प्रॉपर्टी डीलर की कार से 2.50 लाख रुपये की चोरी हो गई। पीड़ित श्याम सुंदर शर्मा ने पुलिस को बताया कि दोस्त से मिलने और मंदिर जाने के दौरान यह घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और जल्द ही मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    प्रॉपर्टी डीलर की कार से 2.50 लाख ले उड़े चोर।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी गंज के बाहर खड़ी प्रापर्टी डीलर की कार से चोरों ने करीब 2.50 लाख रुपये चोरी कर लिए। मामले की जानकारी पर पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस में दी तहरीर में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर के श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि वह प्रापर्टी डीलर हैं। सोमवार की शाम करीब छह बजे वह कार में सवार होकर हापुड़ आए थे।

    कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी गंज के बाहर कार सड़क किनारे खड़ी कर वह अपने दोस्त से मिलने चले गए। दोस्त के न मिलने पर पीड़ित चंडी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए चला गया। वापस लौटने पर पीड़ित ने कार की खिड़की खुली देखी। जिसके बाद पता चला कि चोर कार में रखे 2.50 लाख रुपये चोरी कर ले गए हैं।

    मामले की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चोरों से जुड़े अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।