हापुड़: कोल्ड स्टोरेज में पल्लेदार पर जानलेवा हमला, ठेकेदार समेत तीन पर केस दर्ज
हापुड़ में एक कोल्ड स्टोरेज के अंदर पल्लेदार पर जानलेवा हमला हुआ। इस घटना के बाद पुलिस ने ठेकेदार सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
-1761125492776.webp)
कल्ड स्टोरेज में पल्लेदार पर जानलेवा हमला।
जागरण संवाददाता, हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के कोटला सादात क्षेत्र में श्री जी कोल्ड स्टोरेज परिसर में एक पल्लेदार पर क्रूर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पल्लेदार स्थानीय निवासी भोले पर ठेकेदार देवा, उसकी पत्नी सुमन और उनका सहयोगी मोहित ने जानलेवा हमला किया।
ठेकेदार ने आलू की बोरी काटने वाले लोहे के बैंक (छुरा) से उसके सिर पर वार किया और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में भोले ने बताया कि वह कोल्ड स्टोरेज में पल्लेदारी का काम करता है।
18 अक्टूबर 2025 की रात करीब नौ बजे वह कोल्ड स्टोरेज में आलू खोलने के लिए गया था। वहां ठेकेदार देवा ने उसके साथ हाथापाई की, लेकिन मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने समझौता करा दिया। इसके बावजूद अगले दिन 19 अक्टूबर को जब वह अपना काम कर रहा था, तो देवा ने फिर से गाली-गलौज शुरू कर दी। तभी सुमन और मोहित ने उसके हाथ पकड़ लिए, और देवा ने छुरे से सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया।
हत्या की धमकी देकर फरार हुए आरोपी
हमले के दौरान मौके पर कामगार राहुल कुमार, बबीता देवी, धन्नो देवी, राजू सहित कई पुरुष और महिलाएं मौजूद थे, जिन्होंने पीड़ित को बचाया। आरोपितों ने पीड़ित को हत्या की धमकी दी और फरार हो गए। लोगों ने घायल अवस्था में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।