एक्शन मोड में DM अभिषेक पांडेय, कार्रवाई करते हुए नाले की खुदाई का दिया आदेश
हापुड़ के धौलाना में जलभराव से किसान परेशान थे। कब्रिस्तान और खेतों में पानी भरने से फसलें डूब गईं। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाले की खुदाई का आदेश दिया। प्रशासन ने जेसीबी से नाला खुदवाकर पानी की निकासी शुरू करवाई जिससे किसानों को राहत मिली। नाला खुदने से तहसील कार्यालय में आवागमन प्रभावित हुआ।

संवाद सहयोगी, धौलाना (हापुड़)। हापुड़ के ग्राम पंचायत धौलाना में पिलखुवा रोड पर स्थित कब्रिस्तान में लंबे समय से चल रही जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों और किसानों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। लगातार वर्षा और निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण कब्रिस्तान सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी भर गया।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि ग्राम ककराना की सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि कई फीट गहरे पानी में डूब चुकी है। खेतों में खड़ी फसल बर्बादी के कगार पर है और किसान भारी नुकसान की आशंका से चिंतित हैं।
सोमवार को जलभराव की गूंज जब धौलाना तहसील तक पहुंची तो हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने स्वयं मामले को संज्ञान में लिया। भारी संख्या में तहसील पहुंचकर समस्या को रखने आए ग्रामीणों की बात सुनते हुए डीएम ने धौलाना एसडीएम और बीडीओ को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- Hapur: स्कूल वैन से कुचलकर आवारा कुत्ते की मौत, गुस्साए डॉग लवर्स ने ड्राइवर को घेरा
अधिकारियों को कहा गया कि कच्चे नाले की खुदाई कर पानी के बहाव का स्थायी समाधान निकाला जाए। प्रशासन ने देर रात ही सक्रियता दिखाते हुए तहसील कार्यालय के सामने जेसीबी मशीन लगाकर कच्चे नाले की खुदाई शुरू करवाई।
इस कार्यवाही से पानी की निकासी का रास्ता खुलने लगा है। नाले के खुदने से तहसील कार्यालय में आवागमन प्रभावित होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।