हापुड़ के प्रयाग अस्पताल में मरीज की मौत, स्वजन ने लगाया लापरवाही का आरोप
हापुड़ के प्रयाग अस्पताल में एक 47 वर्षीय मरीज राजकुमार की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। राजकुमार के गाल ब्लैडर की सर्जरी की गई थी जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

केशव त्यागी, हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित प्रयाग अस्पताल में बुधवार रात को एक दुखद घटना सामने आई, जहां 47 वर्षीय मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में स्वजन ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराया।
थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुजफ्फरा बागड़पुर के राजकुमार का थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित प्रयाग अस्पताल में उपचार चल रहा है। बुधवार को चिकित्सकों ने राजकुमार के गाल ब्लैडर की सर्जरी की थी।
इसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद मृतक के स्वजन ने अस्पताल और चिकित्सकों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
स्वजन का आरोप है कि सर्जरी के दौरान उचित चिकित्सीय देखभाल नहीं की गई, जिसके कारण राजकुमार की मृत्यु हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। स्वजन ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा जांच की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।