Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लव ट्रैंगिल में धधकी ईर्ष्या की आग, प्रेमिका ने रची खौफनाक साजिश, महिला की गला दबाकर हत्या

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 04:28 PM (IST)

    हापुड़ में एक प्रेम त्रिकोण का दर्दनाक अंत हुआ। एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के दूसरी महिला से संबंध होने पर उसकी हत्या कर दी। उसने अपनी बेटी दोस्त और भतीजे के साथ मिलकर सुशीला का गला घोंट दिया और शव को जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने तत्परता से मामले को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी बबली ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

    Hero Image
    हत्याकांड का पर्दाफाश कर महिला उसकी पुत्री, जेठ के पुत्र व सहेली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    केशव त्यागी, हापुड़। प्रेम की दुनिया में अक्सर सुनते हैं कि प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे के लिए जान तक दे देते हैं, लेकिन क्या हो अगर यह प्रेम ईर्ष्या की भेंट चढ़ जाए? जिले में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमिका, अपने प्रेमी के दूसरी महिला से संबंधों को बर्दाश्त न कर सकी। उसने एक खौफनाक साजिश रचकर महिला हत्या कर दी। उसके शव को पिकअप में लादकर थाना धौलाना क्षेत्र के गांव नंगला उदयरामपुर के जंगल में फेंक दिया गया। पुलिस की तत्परता से इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर महिला उसकी नाबालिग पुत्री, जेठ के पुत्र व सहेली को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब शुरू हुआ षड्यंत्र

    कहानी की शुरुआत 26 अगस्त से शरू हुई, जब थाना धौलाना क्षेत्र में गांव नंगला उदयरामपुर के पास एक महिला का शव मिला। शव पर गले में रस्सी के निशान साफ नजर आ रहे थे, जो गला घोंटकर हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। पुलिस को शक हुआ कि यह कोई साधारण मौत नहीं है।

    एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया और शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की गई। पुलिस को लगा कि महिला आसपास की किसी काॅलोनी में काम करती होगी, इसलिए हापुड़-गाजियाबाद सीमा पर जांच शुरू की। पुलिस ने लोकल वाट्सएप ग्रुपों में महिला की फोटो प्रसारित की और आस-पास की काॅलोनियों में छानबीन की।

    परतें खुलनी शुरू हुईं

    जल्द ही पता चला कि महिला गाजियाबाद के थाना रिपब्लिक क्राॅसिंग क्षेत्र स्थित लोगों के घरों में सफाई का काम करती थी। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि उसका नाम सुशीला है, जो मूलत: अलीगढ़ जिले के गांव बरौली अतरौली की रहने वाली थी। वह गाजियाबाद के मोहल्ला सुदामापुरी में किराए के मकान में अपनी मां और भाई के साथ रहती थी। पुलिस ने परिवार से पूछताछ की और यहीं से प्रेम प्रसंग की परतें खुलनी शुरू हुईं।

    दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए

    पूछताछ में मृतका के भाई और मां ने बताया कि करीब एक साल पहले सुशीला की मुलाकात गौतमबुद्धनगर के जेवर जट्टा गांव के गौरव से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। पुलिस गौरव तक पहुंची, और उससे पता चला कि वह पहले से ही बुलंदशहर के गांव धतूरी सलेमपुर की बबली के साथ प्रेम-प्रसंग में था।

    गौरव और बबली पिछले पांच साल से गाजियाबाद के थाना रिपब्लिक क्राॅसिंग क्षेत्र के महाराणा विहार, बिहारीपुरा में साथ रह रहे थे। गौरव ने पुलिस को बताया एक साल पहले सुशीला से भी उसका प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था। सुशीला से उसके संबंध की खबर बबली को लग गई थी।

    बबली ने उस पर सुशीला से संबंध तोड़ने का दबाव बनाया, लेकिन उसने बात नहीं मानी। इसको लेकर एक बार तो सुशीला और बबली के बीच हाथापाई भी हो गई। जिसके बाद यह प्रेम त्रिकोण ईर्ष्या की आग में बदल गया। बबली को सुशीला के साथ गौरव के रिश्ते बर्दाश्त नहीं हुए और उसने बदला लेने की ठान ली।

    साजिश में दोस्त, बेटी और भतीजा शामिल

    बबली ने अपनी इस नफरत को अकेले नहीं रखा। उसने अपनी दोस्त मूल रूप से हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव नान की रहने वाली सुमन और जेठ के पुत्र विपिन को बताया। सुमन और विपिन दोनों गाजियाबाद के मोहल्ला सेन विहार में रहते हैं।

    इसके बाद बबली ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को भी इसकी जानकारी दी। फिर सभी ने मिलकर सुशीला की हत्या का प्लान बनाया। बबीता का पिकअप विपिन चलाता है। बबली ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि सुशीला उसकी दोस्त थी। फिर भी सुशीला ने उसके प्रेमी गौरव से संबंध बना लिए।

    वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी। साजिश इतनी चालाकी से बुनी गई कि सुशीला को शक तक नहीं हुआ। 26 अगस्त की शाम बबली ने सुशीला को क्रासिंग चौक पर बुलाया। वहां, उसकी नाबालिग पुत्री, विपिन और सुमन पहले से मौजूद थे। सभी ने घूमने का बहाना बनाकर सुशीला को पिकअप में बैठा लिया।

    विपिन पिकअप चला रहा था, जबकि पीछे बबली उसकी पुत्री और सुमन सुशीला के साथ बैठीं। जैसे ही वह सुनसान जगह पर पहुंचे तो तीनों ने मिलकर सुशीला का गला दबा दिया। मौत के बाद शव को पिकअप से लेकर धौलाना क्षेत्र के नंगला उदयरामपुर के पास फेंक दिया। इसके बाद सभी फरार हो गए।

    पुलिस का जाल, गिरफ्तारी और खुलासा

    "जानकारी के आधार पर पुलिस ने गौरव, बबली उसकी पुत्री और सुमन को उनके गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त पिकअप भी बरामद कर लिया गया है।"

    -ज्ञानंज सिंह, एसपी

    यह भी पढ़ें- हापुड़ में सपा नेता के भतीजे को मारीं तीन गोलियां, कपड़ा व्यापार के विवाद में अंजाम दिया हमला