ये किसी की पत्नी नहीं मेरी प्रेमिका है, हमारे बीच में कोई आया तो... हैरान कर देगी ये लव स्टोरी
हापुड़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला अपने प्रेमी रोहित चौधरी के साथ भाग गई और जाते समय 20 हजार रुपये और सोने-चांदी के आभूषण भी ले गई। महिला के प्रेमी ने उसके पति को धमकी दी है कि वह उसकी प्रेमिका है और जो भी उनके बीच आएगा उसे जान से मार दिया जाएगा।

केशव त्यागी, हापुड़। 90 के दशक में आई फिल्म जीत का डायलॉग... काजल तुम सिर्फ मेरी हो अगर, हमारे बीच में कोई आया तो समझो वो मर गया... आज भी लोगों के जुबान पर है। इसी अंदाज में प्रेमिका को लेकर फरार हुए प्रेमी ने उसके पति को धमकी दी हैं।
धमकी में कहा गया कि महिला किसी की पत्नी नहीं बल्कि मेरी की प्रेमिका है। अगर, हम दोनों के बीच में कोई आया तो उसे मार दिया जाएगा। महिला घर से 20 हजार रुपये और सोने-चांदी के आभूषण ले गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह मामला थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव का है जहां, दो बच्चों के पिता के जीवन में प्यार, विश्वासघात, और धमकी का तूफान एक साथ आ धमका है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि तीन साल पहले दिल्ली के जी.बी.बी. हॉस्पिटल के सामने रहने वाली एक महिला से सात फेरे लिए थे। जिसके बाद दंपती की जिंदगी में दो मासूम बच्चों की किलकारियां गूंजी। लेकिन किसे पता था कि यह खुशहाल जिंदगी जल्द ही एक सनसनीखेज मोड़ लेगी।
इस कहानी में रोचक मोड़ उस वक्त आया जब पीड़ित को पता चला कि पत्नी के दिल में कोई और बस गया है। जिसका नाम अज्ञात निवासी रोहित चौधरी है। यह शख्स पिछले दो महीनों से उसकी पत्नी से गुपचुप मुलाकातें कर रहा था। पीड़ित के लिए यह खबर किसी बम विस्फोट से कम नहीं थी, लेकिन असली तड़का तो तब लगा जब 24 अगस्त 2025 की रात सात बजे पत्नी दो मासूम बच्चों को घर में अकेला छोड़कर रोहित के साथ फरार हो गई।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में शराबी पति-पुत्र के डर से महिला ने बेटियों संग छोड़ा घर, सड़क पर गुजार रहीं रातें, केस दर्ज
बताया गया कि वह घर से सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, सोने का टीका, चांदी की पायल, चांदी का हार और 20 हजार रुपये भी नकद भी साथ ले गई।
जो हमारे बीच आएगा वो मारा जाएगा
कहानी यहीं खत्म नहीं हुई रोहित चौधरी ने पीड़ित को फोन कॉल की। उसने धमकी दी कि महिला किसी की पत्नी नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका है। मुझे हथियार उठाने पर मजबूर मत करो। जो भी हमारे बीच आएगा, उसे जान से मार दूंगा। आत्महत्या कर उसे और उनके परिजन को फंसा दूंगा।
एसपी से की शिकायत तो दर्ज हुई रिपोर्ट
पीड़ित ने बताया कि थाना स्तर पर कार्रवाई न किए जाने पर उसने एसपी से शिकायत की। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में रोहित चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।