Hapur News: 9 दुकानों की हुई नीलामी, 2.40 करोड़ रुपये की लगी बोली
हापुड़ नगर पालिका में दुकानों की नीलामी में भारी भीड़ देखी गई। बारह में से नौ दुकानों की नीलामी हुई, जिससे दो करोड़ चालीस लाख रुपये की बोली लगी। नीलामी में पचपन लाख रुपये जमा हुए। अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि नीलामी नियमों के अनुसार हुई। शेष दुकानों की नीलामी जल्द होगी।
-1763733127387.webp)
संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ में नगर पालिका में दुकानों की नीलामी में खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई। नगर पालिका द्वारा तय बारह दुकानों की नीलामी में से नौ की नीलामी पूरी हो सकी। जिन पर दो करोड़ चालीस लाख रुपये तक की बोली लगी। नीलामी के दौरान पचपन लाख रुपये की राशि जमा कराई गई।
सुबह से शुरू हुई नीलामी में पचास से अधिक खरीदार शामिल हुए। हर दुकान पर खरीदारों के बीच कई चरणों में बोली लगी और अधिकांश दुकानों पर बोली पहले से अनुमानित मूल्य से कहीं अधिक पहुंच गई।
अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि नीलामी पूरी तरह नियमों के अनुसार और पारदर्शी तरीके से कराई गई है। शेष दुकानों की नीलामी भी जल्द ही कराई जाएगी।
नीलामी प्रक्रिया के दौरान अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, संपत्ति लिपिक करणपाल और क्लर्क कृष्णपाल मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।