मुझे रोका तो मौत के घाट उतार दूंगी... पत्नी और उसके प्रेमी की मारपीट और धमकी से परेशान पति पुलिस के पास पहुंचा
हापुड़ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। कोतवाली क्षेत्र में एक मोहल्ले में एक पति की जान पर बन आई है। पति की कहना है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ उसे पीटती है, उसकी गलती सिर्फ इतनी है कि वह पत्नी को प्रेमी से बात करने पर रोकता है।
इस टोकाटाकी से गुस्साई पत्नी पति को अपने प्रेमी के साथ पीटती है और उसे मौत के घाट उतारने की धमकी दी। काफी समय से पत्नी उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज और हत्या की धमकी देती आ रही है। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी 18 वर्ष पहले जिला बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र की एक महिला से हुई थी।
शादी के बाद पत्नी के सिंभावली के नरेंद्र के साथ अवैध संबंध बन गए। दोनों अक्सर मिलने-जुलने व बातचीत करने लगे। कुछ ही समय बाद पीड़ित को पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी हो गई।
इस पर उसने पत्नी से कहा कि प्रेमी से बातचीत बंद करें और उससे दूरी बनाए। मगर, पत्नी अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। अब पत्नी और नरेंद्र मिलकर उन्हें धमकाते हैं और मारपीट करते हैं। उसे डर है कि दोनों मिलकर उसकी हत्या कर सकते हैं। जान की सुरक्षा के लिए पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप चौहान ने बताया कि मामले में व्यक्ति की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- ये किसी की पत्नी नहीं मेरी प्रेमिका है, हमारे बीच में कोई आया तो... हैरान कर देगी ये लव स्टोरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।