सावन माह में Swiggy से हो गई बड़ी भूल, मंगवाया Veg Roll पर घर पहुंचा Egg Roll और फिर...
हापुड़ में एक व्यापारी ने स्विगी से वेज रोल ऑर्डर किया लेकिन उसे एग रोल मिला। सावन के महीने में यह देखकर परिवार नाराज हो गया। व्यापारी ने स्विगी और खाद्य सुरक्षा विभाग से शिकायत की। खाद्य सुरक्षा विभाग ने क्लाउड किचन से नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। व्यापारी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया जिसके बाद कार्रवाई की मांग की गई है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ जनपद में एक व्यापारी ने सोमवार शाम को खाने का ऑनलाइन ऑर्डर दिया। उन्होंने ऑर्डर में अन्य सामान के साथ ही वेज राेल भी मंगवाया। स्विगी कंपनी द्वारा इसकी डिलीवरी दी गई।
खाद्य सामग्री को खोलने पर पता चला कि वेज राेल के स्थान पर उनको एग राल भेजा गया था। सावन के महीने में घर पर नॉनवेज आने से व्यापारी परिवार नाराज हो गया। उन्होंने स्विगी कंपनी के साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी और सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच को भेज दिए हैं।
माता मोहल्ले में रहने वाले व्यापारी माधव माहेश्वरी ने बताया कि सोमवार की रात उन्हें भूख लग रही थी। इस पर उन्होंने ऑनलाइन खाद्य पदार्थों की डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी के जरिए डबल पनीर टिक्का, काठी रोल और वेज रोल का ऑर्डर दिया।
यह भी पढ़ें- हापुड़ का घेवर बना जानलेवा! एक साथ बीमार पड़े 40 से ज्यादा लोग, मेरठ में मचा हड़कंप
इसके लिए ऑनलाइन 180 रुपये का भुगतान भी किया गया। यह ऑर्डर मेरठ रोड पर गांधी विहार कॉलोनी में संचालित एक क्लाउड किचन से बनकर कुछ देर बाद उनके घर पहुंचा। जब उन्होंने ऑर्डर खोला तो उसमें से अंडे की महक आ रही थी। जांच करने पर पता चला कि ऑर्डर में वेज रोल के बजाए एग रोल भेज दिया गया है।
उन्होंने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। वहीं, स्विगी कंपनी और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों से शिकायत की। व्यापारी ने बताया कि सावन माह में इस प्रकार से नॉनवेज घर में आने से परिवार में नाराजगी है।
उन्होंने खाद्य पदार्थ को घर के बाहर फेंक दिया। इस मामले में व्यापारी ने कार्रवाई की मांग की है। शाम के समय खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गांधी विहार में कार्रवाई करते हुए मैदा और तेल का एक-एक नमूना लिया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता ने बताया कि यह ऑर्डर गांधी विहार में एक घर में चलने वाली क्लाउड किचन से बनकर आया था। वहां से सैंपल लेकर जांच को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।