Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से गांव में तनाव, ग्रामीणों का गुस्सा देख तैनात करनी पड़ी पुलिस

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 04:31 PM (IST)

    हापुड़ के एक गांव में एक युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से तनाव फैल गया। वीडियो में युवती के साथ साजिद नाम का युवक भी दिख रहा है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव की एक युवती का आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में युवती के साथ गांव का ही रहने वाला साजिद भी दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद से गांव में तनाव बढ़ गया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार रात सूचना मिली कि क्षेत्र के एक गांव की युवती का आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है।

    इसकी सूचना मिलते ही नंगौला चौकी प्रभारी जगतपाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गांव में मंदिर के पास सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित थे। वीडियो को लेकर वह आक्रोशित हो गए।

    ग्रामीणों ने पुलिस को भी वीडियो दिखाया। वीडियो देखकर पुलिस अधिकारी भी स्तब्ध रह गए। वीडियो में युवती के साथ गांव के ही दूसरे समुदाय का साजिद भी दिख रहा है।

    पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। शांति व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामला मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    वायरल वीडियो को साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित कर लिया गया है। आरोपी साजिद की तलाश की जा रही है और बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून अपने हाथ में न लेने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ में 'ऑपरेशन नकेल', पुलिस ने 13 वाहन किए सीज; 197 गाड़ियों का कटा चालान