Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: हाईवे पर पकड़ा पशु अवशेषों से भरा ट्रक, हिंदू संगठन में भारी रोष

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:25 PM (IST)

    हापुड़ के थाना देहात इलाके में हिंदू संगठनों ने पशु अवशेषों से भरा एक संदिग्ध ट्रक पकड़ा जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। बजरंग दल ने इसे गोकशी का प्रयास बताते हुए विरोध किया। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और अवशेषों को दफना दिया गया है। मामले की जांच जारी है और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

    Hero Image
    हाईवे पर पकड़ा पशु अवशेषों से भरा ट्रक। जागरण

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के एनएच-334 पर स्थित गांव धनौरा कट के पास एक संदिग्ध ट्रक को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। ट्रक में पशु अवशेष बड़ी मात्रा भरे हुए थे, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के सदस्यों ने इसे गोकशी का प्रयास बताते हुए तीव्र रोष जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। अवशेषों को जमीन में दफनाया गया है। वहीं, पशु चिकित्सकों ने अवशेषों से सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।

    बजरंग दल के जिला सहसंयोजक ऋतिक त्यागी ने बताया ट्रक से बदबू आ रही थी और अवशेषों को देखकर लग रहा था कि यह गौवंश से जुड़ा मामला है। हमने तुरंत ट्रक रोका और पुलिस को बुलाया। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हम सतर्क रहेंगे। उनके साथ पंकज प्रजापति, ध्रुव कंसल, जतिन त्यागी, विकास शर्मा अनमोल, हर्ष, अभिषेक समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। संगठन के सदस्यों ने एसपी से वार्ता की मांग की है, ताकि मामले की गहन जांच हो और दोषियों को सजा मिले।

    यह भी पढ़ें- Hapur News: मांगों को लेकर HPDA कार्यालय में किसानों का प्रदर्शन, अधिकारियों से की मुलाकात

    थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि ट्रक संभवत अवैध रूप से पशु अवशेषों का परिवहन कर रहा था, जो पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन भी है। मामले की जांच चल रही है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हम गोकशी रोकने के लिए सतर्क हैं। मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।