मतदाताओं को अब नहीं काटने होंगे दफ्तरों के चक्कर, बीएलओ से सीधे जुड़ने के लिए 'बुक-ए-कॉल' सेवा शुरू
भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए 'बुक-ए-कॉल विद बीएलओ' सेवा शुरू की है। अब मतदाता अपने विधानसभा क्षेत्र, फोन नंबर और बूथ नंबर की जानकारी देकर बीए ...और पढ़ें

बीएलओ से सीधे जुड़ने के लिए 'बुक-ए-कॉल' सेवा शुरू।
अशरफ चौधरी, गढ़मुक्तेश्वर। मतदाता को काल बुक आप्शन में जाकर अपना विधानसभा क्षेत्र का नाम, फोन नंबर, बूथ नंबर आदि की जानकारी देनी होगी। संबंधित बीएलओ समय मिलने पर मतदाता को फोन कर उनकी समस्या को सुनकर समाधान करेंगे। अब एसआइआर से जुड़े काम के लिए बीएलओ से संपर्क करना आसान होगा।
निर्वाचन चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को परेशानी का सामना न करने पड़े, इसको लेकर नई नई तकनीकी पर वोट बनवाने का अवसर प्रदान किया है। इससे मतदाता की समस्याओं का समाधान घर बैठे ही हो सकेगा।
एसडीएम श्रीराम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाताओं को वोट से संबंधित के मामले में निर्वाचन चुनाव आयोग की बुक-ए-काल सेवा पर जाकर अपनी रिक्वेस्ट दर्ज कराएं। इसके बाद रिक्वेस्ट दर्ज होने के मात्र 48 घंटे के भीतर संबंधित बीएलओ मतदाता को फोन कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
एसडीएम श्रीराम यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए बुक-ए-काल विद बीएलओ सुविधा की शुरुआत की है। इससे अब मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ से सीधे संपर्क कर सकेंगे। अब उन्हें काम के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे, बल्कि बीएलओ खुद उन्हें फोन करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य मतदाता सेवाओं को सरल और पारदर्शी बनाना है। यदि किसी मतदाता को अपना नाम जुड़वाना है, कटवाना है या किसी प्रकार का संशोधन करना है, तो वह पोर्टल पर जाकर रिक्वेस्ट काल बैक की जानकारी करने का विकल्प चुन सकता है। इसके बाद रिक्वेस्ट दर्ज होने के मात्र 48 घंटे के भीतर संबंधित बीएलओ मतदाता को फोन कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
श्रीराम यादव ने कहा कि इस पहल से न केवल मतदाताओं का समय बचेगा, बल्कि मतदाता सूची को भी शत-प्रतिशत शुद्ध और त्रुटिरहित बनाया जा सकेगा। इसको लेकर मतदाताओं को जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने बताया किसी को कोई परेशानी हो तो एसडीएम कार्यालय या दूरभाष पर संपर्क भी कर सकते हैं।
श्रीराम यादव ने बताया बताया कि निर्वाचन आयोग सभी पात्र मतदाता के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। जिसके लिए मतदाताओं की बीएलओ तक आसानी से पहुंच बनाने के लिए बीएलओ के साथ बुक एक काल सेवा की शुरू की गई है।
मतदाता बीएलओ से संपर्क करने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट ceo.Utterparades.gov.in के वोटर लिस्ट एप्लीकेशन के आप्शन voters.eci.gov.in पर जाकर बीएलओ से संपर्क करने के लिए अपनी काल बुक कर सकते हैं।
ऐसे बुक करें कॉल
मतदाता चुनाव आयोग के पोर्टल या ऐप पर अपने मोबाइल नंबर से लाग-इन कर यदि नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो ओटीपी के जरिए साइन-अप करें। लाग-इन के बाद बुक-ए-काल विद बीएलओ विकल्प पर जाएं। रिफरेंस नंबर से सर्च करने पर आपके बीएलओ की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी। यहां रिक्वेस्ट काल बैक पर क्लिक करते ही आपकी काल बुक हो जाएगी, जिससे अपनी सारी जानकारी जुटा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।