Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरवाली को पराए मर्द से हुआ प्यार तो पति को समझ बैठी दुश्मन, पत्नी के आतंक से परेशान युवक ने सुनाई आपबीती

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 07:21 PM (IST)

    हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने पत्नी को प्रेमी से बात करने से रोका तो पत्नी ने उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी के सिंभावली के नरेंद्र से अवैध संबंध हैं और रोकने पर वह मारपीट करती है। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

    Hero Image
    हापुड़ में पत्नी ने प्रेमी से बात करने से रोकने पर पति को पीटा

    केशव त्यागी, हापुड़। कोतवाली क्षेत्र में एक मोहल्ले सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से बात करने से रोका तो गुस्साई पत्नी ने उसे बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं उसे मौत के घाट उतारने की धमकी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी समय से पत्नी उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज और हत्या की धमकी देती आ रही है। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी 18 वर्ष पहले जिला बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र की एक महिला से हुई थी।

    शादी के बाद से ही बन गए थे अवैध संबंध

    शादी के बाद से ही पत्नी के सिंभावली के नरेंद्र के साथ अवैध संबंध बन गए। दोनों अक्सर मिलने-जुलने व बातचीत करने लगे। कुछ ही समय बाद पीड़ित को पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी हो गई। इस पर उसने पत्नी से बातचीत बंद करके, प्रेमी से दूरी बनाने के लिए कहा।

    मगर, पत्नी अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। जब भी वह पत्नी को नरेंद्र से फोन पर बात करने से रोकते हैं, तो यह उसके साथ मारपीट करती। गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देती।

    अब पत्नी और नरेंद्र मिलकर उन्हें बार-बार धमकाते हैं और मारपीट करते हैं। उसे डर है कि दोनों मिलकर उसकी हत्या कर सकते हैं। जान की सुरक्षा के लिए पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप चौहान ने बताया कि मामले में व्यक्ति की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

    लोगों में चर्चा का विषय

    यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं और इसे सामाजिक मूल्यों के लिए शर्मनाक बता रहे हैं।

    कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि पीड़ित को न्याय मिले और इस तरह की घटनाएं कम हों। अब सभी की निगाहें पुलिस की जांच और इस मामले में होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।