Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर-हर गंगे' के जयकारों से गूंजा गढ़मुक्तेश्वर, CM योगी ने हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर बरसाए फूल; देखें तस्वीरें

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 10:42 AM (IST)

    गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। मंगलवार मध्य रात्रि से शुरू हुआ स्नान, ब्रह्मामुहुर्त में चरम पर था। लगभग 30 लाख श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने धार्मिक अनुष्ठान किए और अब वापस लौट रहे हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। 'हर-हर गंगे' के जयकारों से वातावरण भक्तिमय रहा।  

    Hero Image

    ध्रुव शर्मा, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। गंगा तट पर लग रहे कार्तिक पूर्णिमा मेले का मुख्य स्नान मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद से ही शुरू हो गया था।

    भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के जयकारों के बीच गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य अर्जित किया।

    WhatsApp Image 2025-11-05 at 10.20.06

    वहीं, सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की और उनका स्वागत किया, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति और आस्था का सुंदर संगम दिखाई दिया।

    WhatsApp Image 2025-11-05 at 10.20.03

    वहीं, ब्रह्मामुहुर्त होते ही श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो गई और गंगा घाट गंगा मैया के जयकारों से गुंजायमान हो गए।

    WhatsApp Image 2025-11-05 at 10.19.58

    गढ़मुक्तेश्वर के गंगा खादर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में मुख्य स्नान चल रहा है। मेले में करीब 30 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे हैं।

    WhatsApp Image 2025-11-05 at 10.19.54

    पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ मंगलवार की रात्रि 10:36 बजे से हो गया था, जबकि सूर्योदय में यह तिथि बुधवार की सुबह होने के कारण मुख्य स्नान आज हो रहा है। अनेक श्रद्धालुओं ने मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद से ही गंगा में स्नान शुरू कर दिया था, जबकि अधिकांश भक्तों ने बुधवार को ब्रह्मामुहुर्त में गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Image 2025-11-05 at 10.19.52

    इस मेले में अनेक श्रद्धालु पिछले दो सप्ताह से डेरा डालकर धार्मिक अनुष्ठान कर रहे थे। मुख्य स्नान करने के बाद श्रद्धालु अब अपने घरों को वापस जाने लगे हैं। मेले में पहुंचे करीब 30 लाख श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कई जिलों के पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगे हुए हैं। मेले का मुख्य स्नान आज पूर्ण होने के साथ ही अब यहां से इनकी भी वापसी शुरू हो जाएगी।

    WhatsApp Image 2025-11-05 at 09.53.12