Hapur News: अदालत के आदेश पर जमीन धोखाधड़ी का मामला दर्ज, ये है पूरा मामला
हापुड़ में न्यायालय के आदेश पर गाजियाबाद के एक युवक के खिलाफ जमीन के सौदे में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। गुरुग्राम के व्यापारी राजेन्द्र ने आरोप लगाया कि विजय बहादुर सिंह ने उनसे 85 लाख रुपये में जमीन का सौदा किया जिसमें 40 लाख का चेक और 45 लाख नकद दिए गए। बाद में पता चला कि जमीन पहले से ही विवादित है।

संवाद सहयोगी, धौलाना (हापुड़)। हापुड़ में न्यायालय के आदेश पर गाजियाबाद के रहने वाले एक युवक के खिलाफ जमींन के सौदे के दौरान धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले पीड़ित व्यापारी राजेन्द्र ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हापुड़ को दी शिकायत में आरोप लगाया कि गाजियाबाद का रहने वाला विजय बहादुर सिंह पुत्र राम नारायण सिंह ने बीते वर्ष उसके साथ ग्राम देहरा की जमीन खरीदने के नाम पर 85 लाख रुपये का सौदा किया था। सौदे के समय 40 लाख रुपये का चेक और 45 लाख रुपये नकद दिए गए थे।
आरोप है कि विजय बहादुर सिंह ने पहले से ही विवादित जमीन का एक इकरारनामा किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर करा रखा था, जिसकी जानकारी पीड़ित को नहीं थी।
पीड़ित ने बताया कि जब उसने अपनी बकाया रकम की मांग की तो आरोपित ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कई बार पीड़ित ने थाना धौलाना में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पीड़ित क न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।
वहीं, सोमवार को न्यायालय के आदेश पर एक आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।