Hapur News: विवाद सुलझाने के दौरान पंचायत में जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट में चाचा-भतीजे सहित 4 घायल
गढ़मुक्तेश्वर में बहन के साथ मारपीट की शिकायत पर मायके पक्ष के लोगों के पहुंचने पर ससुराल वालों ने हमला कर दिया जिसमें महिला समेत चार घायल हो गए। बुलंदशहर निवासी नवाब ने बताया कि उनकी बहन ने ससुराल में एक लड़की को खाने में नींद की दवाई मिलाते देखा था जिसके बाद मारपीट हुई। पंचायत में भी हमला हुआ।
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। नगर में बहन के साथ मारपीट करने की शिकायत पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों की जमकर पिटाई की गई। इस पिटाई के दौरान महिला सहित चार लोग घायल हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर के इस्लामाबाद की मछली मार्केट में रहने वाले नवाब ने बताया कि उसने अपनी बहन का निकाह गढ़ नगर में रहने वाले एक युवक के साथ किया था।
आरोप है कि उसी परिवार की एक लड़की लोगों को खाने में नींद की दवाई देती थी, जिससे पूरा घर नींद के आगोश में रहता था। इस बात को एक दिन उसकी बहन ने देख लिया तथा लड़की को इस बात को लेकर डांट दिया।
इस बात से नाराज ससुराल पक्ष के लोगों ने नवाब की बहन की पिटाई कर दी थी। इसी मामले में बुधवार की देर शाम मोहल्लों में एक पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें इस समस्या को लेकर वार्ता चल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान अचानक पंचायत में मौजूद लोगों ने बुलंदशहर से आए लोगों पर हमला बोल दिया तथा उनकी जमकर पिटाई की।
बीच बचाव करने आई बहन की भी पिटाई की गई। पीड़ितों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल के बाहर छोड़कर चली आई। इस बीच कुछ अन्य युवक अस्पताल के बाहर पहुंच गए तथा एक बार फिर घेरकर उनकी पिटाई की गई।
पीड़ितों ने किसी तरह भागकर वहां से जान बचाई तथा पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।