Hapur News: तेजी से बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाएं, अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम
एक व्यक्ति सतीश कुमार दशहरा मेला देखने गया था। बाइक की डिग्गी में जरूरी दस्तावेज भी मौजूद थे। बाइक दिल्ली रोड स्थित अग्रसेन भवन के सामने खड़ी कर वह रामलीला मैदान में मेला देखने चला गया। मेला देखकर जब वह वापस लौटा तो बाइक चोरी हो चुकी थी।

हापुड़ : तेजी से बढ़ने लगी वाहन चोरी की वारदातों ने आम लोगों के जेहन में असुरक्षा का भाव उपजा दिया। एक के बाद एक हो रही वारदातों के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। इन वारदातों ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में इस समय वाहन चोर गिरोह का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जहां रोजाना शहर के किसी ना किसी स्थान से वाहन चोरी होने की घटना सामने आ रही है।
उधर, चोरियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन सीसीटीवी कैमरे को लगवाने को लेकर गंभीर बना हुआ है। बीते सप्ताह व्यापारी संघ की बैठक में अफसरों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया था। पुलिस की लाख कौशिशों के बाद भी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है।
यह भी पढ़ें- 22 घंटे से लगातार हो रही वर्षा, पिछले साल का टूटेगा रिकार्ड
घटना-1
नगर के मोहल्ला शिवनगर का रहने वाला सतीश कुमार दशहरा मेला देखने गया था। बाइक की डिग्गी में जरूरी दस्तावेज भी मौजूद थे। बाइक दिल्ली रोड स्थित अग्रसेन भवन के सामने खड़ी कर वह रामलीला मैदान में मेला देखने चला गया। मेला देखकर जब वह वापस लौटा तो बाइक चोरी हो चुकी थी। मामले में रिपोर्ट ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज कर ली मगर ना चोर गिरफ्तार हुए हैं और ना ही बाइक बरामद हुई है।
घटना-2
जिला बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के लाडपुर का रहने वाला रनपाल सिंह पुत्री कविता के साथ नगर कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित एक बैंक में आया था। बाइक बैंक के बाहर खड़ी कर वह पुत्री के साथ अंदर चला गया। काम खत्म करने के बाद जब वह वापस बाहर आया तब तक बाइक चोरी हो चुकी थी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
घटना-3
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा का रहने वाला रोहित किसी काम से मोहल्ला सिद्धार्थनगर में गया था। बाइक मोहल्ले में खड़ी कर वह एक व्यक्ति से मिलने चला गया। जब तक वह वापस लौटा तब तक चोर उसकी बाइक चोरी कर फरार हो चुकी थे। पीड़ित ने चोर की काफी तलाश की। मगर कोई सुराग नहीं लगा। मामले में भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- Hapur News: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, मामा के घर आया था शख्स
क्या बोले जिम्मेदार -
दीपक भूकर, एसपी ने कहा, थाना स्तर पर बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टीमों का गठन किया गया है। लगातार पुलिस वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार भी कर रही है। शहर में अधिक से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने का काम किया जा रहा है। जिससे वाहन चोरों की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।