नसबंदी के बाद गर्भवती हो गई महिला, फिर जो हुआ उसे देख सभी रह गए सन्न
सिंभावली क्षेत्र में नसबंदी के बाद एक महिला के गर्भवती होने और प्रसव के बाद रक्तस्राव न रुकने से उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने हापुड़ के एक चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ चिकित्सक ने नसबंदी की सलाह दी थी।

संवाद सहयोगी, सिंभावली। नसबंदी के बाद महिला के गर्भवती होने और प्रसव के बाद रक्तस्राव न रुकने से मौत होने का मामला सामने आया है। मृतका के स्वजन ने एक चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सीएमओ को शिकायती पत्र दिया है।
सिंभावली क्षेत्र के दत्तियाना गांव के पिंटू ने सीएमओ को शिकायती पत्र दिया है।उल्लेख किया है कि उसकी पत्नी रेखा दिव्यांग है। 26 फरवरी 2024 में प्रसव पीड़ा होने पर हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था।
चिकित्सक ने आपरेशन से प्रसव कराने के साथ ही उन्हें पत्नी की नसबंदी कराने की सलाह दी। चिकित्सक की सलाह पर उसने पत्नी की नसबंदी भी करवा ली। दोनों आपरेशन के 40 हजार रुपए भी दिए थे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि नसबंदी कराने के बाद भी उसकी पत्नी दोबारा गर्भवती हो गई। आठ माह की गर्भवती पत्नी को उसने हापुड़ की चिकित्सक को दिखाया। हालात नाजुक देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
मेरठ में भी चिकित्सक ने पत्नी की हालत अधिक गंभीर बताई। पीड़ित ने बताया कि मेरठ मेडिकल में उसकी पत्नी ने कुछ दिन पहले बच्ची को जन्म दिया, लेकिन उसके बाद से भी रेखा का रक्तस्त्राव बंद नहीं हुआ। जिस कारण 45 वर्षीय रेखा की मौत हो गई।
पीड़ित ने हापुड़ के चिकित्सक पर लापरवाही और जिम्मेदार ठहराते हुए सक्षम अधिकारियों को शिकायत की है। सिखैडा सीएचसी प्रभारी डा अमित बैसला ने बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं आया है।शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।