Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खोआ बेचकर लौट रही महिला की गोलीमार की हत्या, जादू टोना करने के शक में सजायाफ्ता ने सरेआम की वारदात

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 10:22 AM (IST)

    जादू टोना करने के शक में एक सजायाफ्ता अपराधी ने खोआ बेचकर लौट रही रामश्री नामक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। महिला ने झोपड़ी में छिपने की कोशिश की लेकिन हमलावर ने पीछा करके उसे मार डाला और उसके चेहरे को कुचल दिया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर जाम लगा दिया।

    Hero Image
    खोआ बेचकर लौट रही महिला की गोलीमार की हत्या

    जागरण संवाददाता, हरदोई। जादू टोना करने के शक में सजायाफ्ता ने खोआ बेचकर घर लौट रही महिला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर की गोली लगने से महिला जान बचाकर झोपड़ी में घुस गई। पीछा करते हुए हमलावर वहां भी पहुंच गया और दो गोलियां मारकर तमंचा के बट से मुंह भी कुचल दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनसनीखेज हत्या से नाराज ग्रामीणों ने बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर जाम लगा दिया। एएसपी, एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर सभी को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, शाम को पुलिस ने जब आरोपित को गिरफ्तार किया तो हत्या का कारण पता चला।

    बिलग्राम के मक्कूपुरवा निवासी रामश्री पत्नी सूरजबली का मकान बाढ़ से कट गया था तो वह झोपड़ी डालकर परिवार के साथ रहती थी। उन्होंने भैंस पाल रखी थी। उसी का खोआ बेचने इसरापुर बाजार जाती थी। 

    बुधवार की सुबह भी वह गांव की ही फूलमती पत्नी बालकराम के साथ खोआ बेचकर वापस लौट रही थी। गांव के कुछ आगे पहुंची ही थीं, कि पीछे से बाइक पर इसरापुर का निवासी पंचम आ गया। 

    बाइक रोककर उसने तमंचा से रामश्री के गोली मार दी। गोली लगने से वह गिर गईं फिर जान बचाकर शोर करती हुई भागकर कुछ दूरी पर पड़ी इस्माइल की झोपड़ी में घुस गईं। 

    हमलावर पंचम वहां पर भी पहुंच गया। यहां उसने रामश्री की दोबारा फिर दो गोली मारी। जब वह मर गई तो तमंचा के बट से उसका मुंह कुचल दिया। फिर बाइक छोड़कर फरार हो गया। 

    यह घटना देख झोपड़ी में खाना बना रही इस्माइल की पुत्री गुलशन चीखती हुए बाहर निकली। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। रामश्री के पति और पुत्र भी मौके पर पहुंचे। घटना से नाराज होकर बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर जाम लगा दिया। 

    उनका कहना था कि बिना किसी रंजिश के पंचम ने दबंगई दिखाते हुए हत्या की है। उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। 

    थाना प्रभारी बालेंद्र मिश्र ने समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण नहीं मानें। आरोपित की बाइक में तोड़फोड़ करते हुए उसे जलाने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। 

    एएसपी एमपी सिंह, सीओ रवि प्रकाश, एसडीएम बिलग्राम पूनम भास्कर ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने मृतका के पति सूरजबली की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

    आरोपित पंचम ने 10 अप्रैल 1999 को तेरवा कुल्ली के प्रधान रामसिंह की हत्या की थी, जिसमें उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। कुछ वर्ष पहले ही वह जमानत पर छूटकर आया था। 

    पहले तो हत्या का कोई कारण ही समझ में नहीं आया, लेकिन शाम को पुलिस ने जब गिरफ्तार कर लिया तो उसने बताया कि उसे शक था कि रामश्री ने उसके ऊपर जादू टोना कर दिया है, जिससे वह काफी परेशान रहा और उसी की नाराजगी में उसने रामश्री की गोली मारकर हत्या कर दी।