Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरदोई में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, पांच दिन पहले सेल्समैन से लूट के बाद से थे फरार

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 08:36 AM (IST)

    हरदोई में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। पांच दिन पहले एक सेल्समैन से हुई लूट के मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बदमाशों से नकदी, तमंचे और पिकअप बरामद की है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, हरदोई। पांच दिन पहले सेल्समैन की नकदी रखी बैग छीनकर बदमाश फरार हुए थे।शुक्रवार रात पिकअप से जा रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि एक बदमाश को पुलिस ने पहले ही फिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने घायल बदमाशों को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहात कोतवाली के ग्राम इटौली के राहुल शराब ठेके पर सेल्समैन है। 10 अक्टूबर की रात दुकान बंद करके घर जा रहा था। ग्राम आशा के निकट बाइक सवार नकदी रखी बैग छीनकर भाग गए थे। एफआइआर दर्ज कर पुलिस बदमाशों का सुराग लगा रही थी। गुरुवार रात पुलिस टीम इटौली पुल पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक पिक अप आता दिखाई दिया।

    पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने पिकअप भगा दिया। पुलिस ने वाहन से करके करके रोका तो पिकअप से उतर कर फायरिंग करते हुए भागने लगे । पुलिस ने बचाव में फायर किए। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, दोनों घायल होकर गिर गए। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ में दोनों ने अपने नाम पता देहात कोतवाली के ग्राम जनकपुर का मेवाराम, हरिपुर ग्रंट का अभिषेक बताया। आरोपितों के पास से पुलिस ने 14000 रुपये, दो तमंचे कारतूस, पिक अप बरामद कर घायलों को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाल विनोद यादव ने बताया कि एक आरोपित लव कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। तीनों से पूछताछ करके जेल भेजा जाएगा।