CDO सान्या छाबड़ा के इन आसान सवालों का जवाब नहीं दे पाईं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अब होगी कार्रवाई
हरदोई में सीडीओ सान्या छाबड़ा ने बावन विकास खंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र जारी करने और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सैम और मैम बच्चों की जानकारी न दे पाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। लापरवाही बरतने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी किया गया।

जागरण संवाददाता, हरदोई। सीडीओ ने बावन विकास खंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय, कौढ़ा व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र पर सैम व मैम बच्चों की जानकारी न दे पाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद सीडीओ सान्या छाबड़ा ने बताया कि निरीक्षण के समय विद्यालय में पंजीकृत 123 बच्चों के सापेक्ष 45 बालक एवं 57 बालिकाएं कुल 102 बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय में कुछ बच्चे बिना यूनीफार्म के थे, शिक्षक से पूछने पर बताया गया कि जन्म प्रमाण पत्र न बनने के कारण आधार नहीं बन पा रहे और इसी कारण डीबीटी की धनराशि उनके खातों में नहीं पहुंच पायी है।
उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव को विद्यालय में कैंप लगाकर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कराने के निर्देश दिए। सीडीओ ने अभी तक जन्म प्रमाण पत्र न बनाए जाने के कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और स्थल की उपलब्धता के आधार पर टेबल टेनिस कोर्ट बनवाए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र कौढ़ा का निरीक्षण किया। मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन सिंह उपस्थित मिलीं। उपस्थित कार्यकर्ता कितने बच्चे सैम हैं, कितने मैम हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं दे सकीं। इसके अतिरिक्त चेहरा प्रमाणीकरण कितना हुआ, कितना शेष है, इसकी कोई सूचना उनके पास नहीं थी। कुल मिलाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में रूचि नहीं ली जा रही है, अतएव उन्हें नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय बीईओ प्रभाष कुमार, खंड विकास अधिकारी राम प्रकाश, उपायुक्त श्रम रोजगार रवि प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Hardoi News: खड़ी बस में घुसी तेज रफ्तार ऑटो, एक युवक की मौत और छह यात्री घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।