रील ने खोल दी धोखेबाज पति की पोल! 7 सालों से 700 KM दूर दूसरी महिला के साथ रह रहे बबलू को पुलिस ने पकड़ा
हरदोई के संडीला में सात साल पहले पत्नी और बच्चों को छोड़कर भागे पति ने दूसरी शादी कर ली। पत्नी ने इंटरनेट मीडिया पर रील देखकर उसे पहचाना। दैनिक जागरण में खबर आने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी को लुधियाना से पकड़ लिया। महिला की शादी 2017 में जितेंद्र से हुई थी।

संवाद सूत्र, संडीला (हरदोई)। सात साल पहले पत्नी-बच्चों को छोड़ गए पति ने धोखा देकर दूसरी शादी कर ली। इंटरनेट मीडिया में रील देखकर पत्नी ने उसे पहचान लिया। घरवाले तो छिपाते रहे, लेकिन पत्नी ने पीछा नहीं छोड़ा और सच उजागर कर दिया। इस पूरी कहानी को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और आरोपित की लोकेशन पता लगाकर उसे पकड़कर संडीला ले आई।
संडीला के ग्राम मुरार नगर की शीलू ने बताया कि उसकी शादी 28 अप्रैल 2017 को आटामऊ के जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू के साथ हुई थी। शादी के छह माह बाद ही दहेज की मांग कर ससुरालीजन ने घर से निकाल दिया था। 28 अप्रैल 2018 को जितेंद्र कुमार लापता हो गए तो ससुरालीजन ने उसके मायके वालों पर गायब करने का आरोप लगाते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई थी। करीब 10 दिन पहले शीलू ने इंटरनेट मीडिया पर एक रील में जितेंद्र कुमार को एक अन्य महिला के साथ देखा। तब पता चला कि उसका पति जीवित है और वह लुधियाना में महिला के साथ सात वर्षों से रह रहा है।
शीलू ने पति व अन्य लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस टालमटोल करती रही। दो सितंबर को दैनिक जागरण ने खबर प्रकाशित की तो पुलिस सक्रिय हुई और आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। लोकेशन से पुलिस ने लुधियाना से शीलू के पति को हिरासत में लिया।
प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल ने बताया कि आरोपित जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीलू ने बताया कि पुलिस के सामने जितेंद्र कुमार उसे और दूसरी पत्नी को रखने के लिए राजी हो गया पर पहली पत्नी तैयार नहीं है। वह पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।