Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    समय पर लोन चुकाने पर स्ट्रीट वेंडरों को सात प्रतिशत मिलेगी छूट, डिजिटल लेन-देन पर इतने रुपये की होगी बचत

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:50 PM (IST)

    हरदोई के बेनीगंज नगर पंचायत में स्ट्रीट वेंडरों के लिए एक विचार गोष्ठी हुई। धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना का पुनर्गठन किया गया है जिससे वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। ऋण की राशि में बदलाव किया गया है और समय पर लोन चुकाने पर ब्याज में 7% की छूट मिलेगी। वेंडरों को डिजिटल लेन-देन पर बचत और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    स्ट्रीट वेंडरों को ब्याज में सात प्रतिशत की मिलेगी छूट। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, बेनीगंज। नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को स्ट्रीट वेंडरों को लेकर विचार गोष्ठी हुई, जिसमें धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकृत स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम स्व निधि का पुनर्गठन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेंडरों को आठ जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत 450 स्ट्रीट वेंडरों ने लोन लिया था। उन्होंने बताया कि योजना में अब संशोधन कर दिया गया है।

    पहले चरण में 10 हजार रुपये, दूसरे चरण में 15 हजार रुपये तीसरे चरण में 50 हजार रुपये का ऋण दिया जाता था, अब इसमें पहले चरण में 15 हजार रुपये, दूसरे चरण में 25 हजार रुपये और तीसरे चरण में 50 रुपये का ऋण मिलेगा।

    समय पर लोन चुकाने पर मिलेगी छूट

    जिसमें समय पर लोन अदा कर देने वाले स्ट्रीट वेंडरों को ब्याज में 7 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। नगर पंचायत की ओर से स्ट्रीट वेंडरों को डिजिटल क्यू आर कोड कराना, माह में 200 डिजिटल लेन-देन करने वाले लोगों को 100 रुपये प्रति महीने की बचत होगी।

    इसी के साथ प्रधानमंत्री की आठ अन्य योजनाएं जैसे पीएम सुरक्षा योजना, पीएमम जीवन ज्योति योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मात्र वंदना योजना, वन नेशन वन राशनकार्ड योजना, बीओसीडब्लू के तहत पंजीकरण योजनाओं में स्ट्रीट वेंडरों को किया जाएगा।

    टरूपेश अंजाना,संदीप कुमार, मुमताज, जितेंद्र,पिंकू, वींरेंद्र कुमार, राजेश सभासद, कामरान अंसारी, विजय कुमार तिवारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- CM Yuva Udyami: सीएम युवा उद्यमी योजना का लाभ नहीं मिल रहा? ये है बड़ी वजह, पढ़ें डिटेल