Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardoi News: खड़ी बस में घुसी तेज रफ्तार ऑटो, एक युवक की मौत और छह यात्री घायल

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 04:26 PM (IST)

    हरदोई-लखनऊ हाईवे पर बम्हनाखेड़ा के पास एक तेज़ रफ्तार ऑटो बस में टकरा गया जिससे ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक भगवानदीन न्यायालय से पेशी करके लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस चालक मौके से फरार है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार ऑटो खड़ी बस में घुसने से युवक की मौत और छह घायल। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, पचकोहरा। हरदोई-लखनऊ हाईवे पर बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार ने एक जिंदगी निगल ली। बम्हनाखेड़ा के निकट हाईवे के किनारे सवारियां उतर रही बस में तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर घुस गई। हादसे में ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज अस्पताल भिजवाया।

    हरदोई से एक ऑटो सवारियां लेकर बघौली की ओर जा रहा था। ऑटाे में चालक समेत छह सवारियां थीं। हरदोई-लखनऊ हाईवे पर बम्हनाखेडा ईंट भट्ठा के पास सवारियां उतार रही थी। तेज रफ्तार ऑटो बस में पीछे से जा घुसा।

    टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में सवार ग्राम महरी के भगवानदीन की मौके पर मौत हो गई। जबकि ग्राम मसीत के श्याम जी, माधौगंज के ग्राम बढ़ैयनखेड़जा के अमरनाथ मिश्रा, भुलभुलाखेड़ा के रामसहाय, बीकापुर के बल्ले, माधौगंज के ग्राम टुड़ईपुरवा के चंद्र पाल, भगाना गंभीर रूप से घायल हो गईं।

    हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। राहगीराें की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज अस्पताल भिजवाया। मृतक भगवानदीन न्यायालय से पेशी करके घर जा रहे थे। भगवानदीन के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं।

    थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि चालक बस छोड़कर भाग गया है। दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।