Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardoi News: नौकर ने दोस्त के साथ मिलकर की थी गोदाम से चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:48 PM (IST)

    हरदोई में एक बरदाना व्यापारी के गोदाम से चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए व्यापारी के नौकर और उसके दोस्त को शामिल बताया है। नौकर ने चाबी की मदद से ताला खोला और गोदाम से जूट के बोरे और कुछ नकदी चुराई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश जारी है।

    Hero Image
    नौकर ने दोस्त के साथ मिलकर की थी गोदाम से चोरी, एक गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, हरदोई। बरदाना व्यापारी की गोदाम में हुई चोरी का देहात कोतवाली पुलिस ने तीसरे दिन राजफाश कर दिया है। नौकर ने तालाें की चाबी मिलाकर अपने दोस्त के सहयोग से चोरी की थी। वह अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नघेटा रोड के रहने वाले गल्ला व्यापारी विपुल अग्रवाल ने बताया कि देहात कोतवाली के ग्राम ईश्वरीपुरवा में अग्रवाल बरदाना स्टोर के नाम फर्म की गोदाम है। छह सितंबर की शाम दुकान बंद करके घर गया थ्ज्ञा। देर रात चोरों ने गोदाम को निशाना बनाया।

    मेन गेट का ताला तोड़कर चोर गोदाम में दाखिल हुए। प्रथम तल पर रखे बारदाना जूट बोरा के 15 बंडल, और 500 रुपये चोरी किए। टिन शेड के तीन ताले भी तोड़े। दूसरे दिन सुबह गोदाम पर पहुंचा तो ताले टूटे मिले, बोरों के बंडल और रुपये गायब मिले।

    पुलिस ने सीसी कैमरे खंगाले और अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की। तीसरे दिन पुलिस ने खदरा फाटक के शिवम को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने गोदाम से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके पास से 2500 रुपये बरामद कर लिए।

    कोतवाल विनोद यादव ने बताया कि गोदाम में नौकरी करने वाले युवक ने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। तालाें की चाबी मिलवाकर लाया। रात दो बजे के करीब गोदाम में घुसकर चोरी की थी।