Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras News: पशु मित्र की हत्या के बाद आक्रोश, लोगों ने जाम लगाकर किया हंगामा और पुलिस पर पथराव

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 08:05 AM (IST)

    हाथरस के अर्जुनपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक पशु मित्र की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया और पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और गांव में तनाव को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मृतक के परिवार में शोक की लहर है और कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे।

    Hero Image
    पशु मित्र की चाकू से हमला कर हत्या, बवाल।

    संवाद सहयोगी, जागरण. हाथरस। तीन माह पूर्व हुई कहासुनी की रंजिश को लेकर मंगलवार को गांव अर्जुनपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान चाकू मारकर पशु मित्र की हत्या कर दी गई। अनुसूचित जाति के युवक की हत्या की जानकारी पर रात में कई गांवों से लोगों ने कोतवाली चंदपा का घेराव कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया। पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवााय। इधर गुस्साए लोगों ने आरोपित के घर पर भी पथराव कर दिया। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है।

    चंदपा क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर में रंजिश के चलते वारदात, जाम-हंगामा, दो गिरफ्तार

    गांव अर्जुनपुर निवासी विनय कुमार पशु मित्र थे। उनकी तीन महीने पहले रास्ते से निकलने के दौरान गांव के दो भाइयों राकेश और राजू से कहासुनी हो गई थी। तब गांव के लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया। इसी रंजिश में मंगलवार की शाम को राजू, राजेश, उनके तीसरे भाई गब्बर ने विनय को घेर लिया। रंजिश के चलते उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने विनय को चाकू से कई वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई।

    आरोपित के घर पर प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव गांव में तनाव, पुलिस तैनात

    स्वजन और ग्रामीण आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए।जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मृत्यु की जानकारी पर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी जिला अस्पातल पहुंच गए। राजेश और उसके भाई गब्बर को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजू की तलाश की जा रही है। इधर हत्या के विराेध मेंं अर्जुनपुर में आरोपितों के घर पर भीड़ ने पथराव कर दिया। पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को संभाला। तनाव केा देखते हुए वहां फोर्स तैनात की गई है। रात साढ़े नौ बजे के बाद बवाल बढ़ना शुरू हो गया।

    हाइवे पर लगाया जाम, पत्थर मारकर पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ा

    नगला भटेला, नगला मोतीराय, नगला मंस्या, चंदपा, महमूदपुर ब्राह्णान, रोहई, हाथरस से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोगा कोतवाली पहुंच गए। वहां आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर जाम लगा दिया। एडीएम बसंत अग्रवाल, एएसपी अशोक कुमार, एसडीएम राजबहादुर, हाथरस, सादाबाद के सीओ सादाबाद, मुरसान, हाथरस, महिला थाना समेत कई थानों की फोर्स वहां पहुंच गई। इस बीच भीड़ में शामिल व्यक्ति ने पत्थर मारकर पुलिस की एक गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा बुझाकर एक घंटे बाद जाम खुलवाया।

    प्रदर्शकारियों के ट्रैक्टर से राहगीर घायल

    विनय की हत्या की सूचना पर कई गांवों से अनुसूचित जाति के लोग ट्रैक्टर और अन्य वाहनों में कोतवाली की तरफ बढ़ने लगे। गांव खेरिया जोध के पास पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुके। उनके ट्रैक्टर से राहगीर गिरीश कुमार घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

    पत्नी और बच्चों का बुरा हाल

    विनय कुमार अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके निधन से परिवार में मातम का माहौल है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

    कई दलों के नेता पहुंचे

    बसपा, सपा और अन्य दलों के नेता चंदपा कोतवाली पहुंच गए और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इनमें डा. अविन शर्मा, बसपा जिलाध्यक्ष राजकपूर, ब्रजमोहन राही, लल्लनबाबू एडवोकेट, दिनेश देशमुख समेत कई नेता शामिल रहे।

    मारपीट के दौरान चाकू से हमले के कारण विनय कुमार की मृत्यु हुई है। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की थी उन्हें समझाकर जाम खुलवा दिया गया है। अशोक कुमार सिंह, एएसपी