यूपी के इस जिले में दो लाख लोगों का राशन खतरे में... अब तक नौ लाख कार्ड धारक करा चुके हैं केवाईसी
हाथरस में 1.93 लाख राशन कार्ड ई-केवाईसी न होने के कारण खतरे में हैं। प्रशासन ने अंतिम तिथि बढ़ाकर अगस्त कर दी है ताकि सभी कार्डधारक केवाईसी करा सकें। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए यह प्रक्रिया अनिवार्य है लेकिन सर्वर की समस्या के कारण नागरिकों को परेशानी हो रही है।

जागरण संवाददता, हाथरस। फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए कार्डों में दर्ज यूनिट का ई-केवाईसी हो रहा है। अब तक नौ लाख यूनिट की ई-केवाईसी हो चुकी है, लेकिन अभी भी 1.93 लाख से अधिक यूनिट की ई-केवाईसी नहीं हो सकी। उनको राशन से हाथ धोना पड़ सकता है। ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि जून से बढ़ाकर अगस्त कर दी गई ताकि समय से ई केवाईसी लोग करा सकें।
शासन के निर्देश पर शासन का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए कोटेदारों को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है। जनपद में कुल 11 लाख यूनिट हैं और दो लाख 90 हजार कार्ड धारक हैं। इनमें करीब नौ लाख यूनिट की ई केवाईसी हो गई है मगर 1.93 लाख से अधिक सदस्य ई-केवाईसी कराना भूल गए हैं। ये भूल कार्ड धारकों को भारी पड़ सकती है।
ई-केवाईसी न होने पर लगेगा 1.93 लाख लोगों के राशन पर ग्रहण
सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और पारदर्शी बनाने के लिए आपूर्ति विभाग की ओर से सभी उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से राशन कार्ड धारक परिवार के प्रत्येक सदस्यों की ई-केवाईसी (इलेक्ट्रानिक नो योर कंज्यूमर) कराई जा रही है। इसके लिए शासन की ओर से 30 जून तक का समय निर्धारित की थी मगर ई केवाईसी कराने से हाथरस समेत प्रदेश भर में गरीब परिवार रह गए तो मजबूरन तारीख को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है।
वितरण के दौरान साफ्टवेयर पर लोड बढ़ने के कारण रोक दिया ई-केवाईसी का काम
निर्धारित समय तक ई-केवाईसी न कराने वाले उपभोक्ता हमेशा के लिए खाद्यान्न से वंचित हो सकते हैं। इस कार्य के लिए कोटेदारों की तरफ से कुछ निजी तौर पर युवकों का भी सहारा लिया जा रहा है, ताकि समय पर शत-प्रतिशत सदस्यों की ई-केवाईसी हो सके। शुरूआती दौर में तो सदस्यों ने काफी रुचि दिखाई, लेकिन बड़ी संख्या में कई घरों के सदस्य दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में रह रहे हैं।
इस बीच राशन वितरण के दौरान साफ्टवेयर पर लोड बढ़ा तो ई केवाईसी का काम रोक दिया गया। फिलहाल 10 अगस्त तक होने वाले वितरण के दौरान ई केवाईसी नहीं करा पाएंगे। राशन वितरण बंद होेने के बाद भी ईकेवाईसी के काम शुरू हो सकेगा।
शासन की तरफ से अब नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। कार्ड धारक सदस्य देश के किसी भी शहर में रहकर वहीं अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं। सर्वर पर लोड अधिक रहने से ई-केवाईसी का कार्य ठप रहता है। जिस कारण इसकी गति नहीं बढ़ पा रही है। ध्रुवराज यादव, डीएसओ।
राशन वितरण के दौरान कई बार ई केवाईसी के लिए राशन की दुकान पर गई मगर वितरण के दौरान इतनी भीड़ रहती है कि ई केवाईसी अभी तक नहीं पाई है। प्रियंका।
सरकार गरीब परिवारों को राशन दे रही है। मगर विभाग की ओर से खोली गई दुकानों पर जब जाओ तभी सर्वर न चलने की शिकायत बताकर लौटा दिया जाता है। अनारोदेवी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।