Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो पालियों में 17 केंद्रों पर हाथरस में होगी पीईटी परीक्षा, CCTV से निगरानी; ADM ने बताईं व्यवस्थाएं

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 12:52 PM (IST)

    हाथरस में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीईटी परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। परीक्षा 6 और 7 सितंबर को दो पालियों में 17 केंद्रों पर होगी। अधिकारियों को सुरक्षा पेयजल शौचालय और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया है।

    Hero Image
    पीईटी की परीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट में बैठक करते अधिकारी।

    जागरण संवाददाता, हाथरस। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. बसंत अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को सकुशल, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक संपन्न कराने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

    अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व ने बैठक में संबंधित अधिकारियों से परीक्षा की तैयारियों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि पीईटी परीक्षा छह एवं सात सितंबर को दो पालियों में जनपद के 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक संपन्न होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो पालियों पर 17 परीक्षा केंद्रों पर होगी छह, सात सितंबर को परीक्षा

    अपर जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता रखी जाए। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

    परीक्षार्थियों को ना हो असुविधा

    अपर जिलाधिकारी ने कहा, कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रत्येक केंद्र पर पेयजल, स्वच्छ शौचालय, शेड, बैठने की समुचित व्यवस्था एवं आवश्यकता अनुसार प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। परीक्षा दिवस पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित रहे। यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया कि प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जाए, जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो।

    परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी

    अपर जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटों एवं नोडल अधिकारियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का पूर्व निरीक्षण करने तथा परीक्षा दिवस पर समय से ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा की प्रक्रिया को पूरी जिम्मेदारी एवं पारदर्शिता के साथ संचालित करें तथा किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं।