Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2025: सावन में हाथरस में शराब दुकानों पर प्रशासन की सख्ती, साइनबोर्ड ढकने के आदेश

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 11:33 AM (IST)

    Kanwar Yatra 2025 हाथरस में श्रावण मास के चलते प्रशासन ने शराब की दुकानों के साइनबोर्ड ढकने के आदेश दिए हैं। आबकारी विभाग ने दुकानों का निरीक्षण किया और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा मार्ग पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ड्यूटी से अनुपस्थित अधिकारियों पर डीएम ने सख्ती दिखाई है।

    Hero Image
    Kanwar Yatra: शराब की दुकानों पर साइनबोर्ड ढके रहने की हिदायत

    जागरण संवाददाता, हाथरस। इन दिनों श्रावस मास चल रहा है। इसलिए प्रशासन ने मीट की दुकानों पर प्रतिबंध और शराब की दुकानों पर साइनबोर्ड ढके रहने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देश का पालन कराने को आबकारी विभाग की टीम दिनभर दौड़ी और शराब एवं बीयर की दुकानों पर साइन बोर्ड ढकने की कड़ी हिदायत दुकानदारों को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आबकारी की टीम रख रही नजर

    अवैध शराब निर्माण और ओवर रेटिंग के विरुद्ध आबकारी आयुक्त के निर्देश पर संचालित किये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा थाना हाथरस गेट के अंतर्गत टुकसान, तथा थाना कोतवाली अंतर्गत सासनी गेट, सादाबाद गेट, चामड गेट लाढ़पुर रोड आदि क्षेत्रों में स्थित विभिन्न मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए स्टाक का मिलान किया गया।

    टेस्ट परचेसिंग करते हुए अनुज्ञापियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्रों में कांवड़ यात्रा मार्ग के पर पड़ने वाली सभी मदिरा दुकानों के साइन बोर्ड ढकवाये गए। इस दौरान आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर क्षितिज कुमार मय आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे।

    कांवड़ यात्रा में लगे चार सेक्टर अधिकारी अनुपस्थित, डीएम ने दिखाई सख्ती

    श्रावस मास में कांवड़ यात्रा के दौरान इंतजामों को लेकर डीएम राहुल पांडेय भले ही गंभीर हों मगर जिन अधिकारियों की डयूटी कांवड़ यात्रा में लगाई है वह लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। डयूटी से अनुपस्थित सेक्टर अधिकारियों पर सोमवार को स्पष्टीकरण लेने से लेकर वेतन रोकने तक की कार्रवाई हो सकती है।

    जिले के तमाम अधिकारियों की लगी है ड्यूटी

    कांवड़ यात्रा के दौरान जिले के तमाम अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। मगर अधिकारी लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित हो रहे हैं। कई अधिकारियों को डीएम राहुल पांडेय वेतन रोक चुके हैं और स्पष्टीकरण भी मांगा गया है फिर भी डयूटी पर लगे अधिकारी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं।

    डीएम स्तर से हो सकता है एक्शन

    सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ओर से रिपोर्ट दी गई है कि जो चार सेक्टर अधिकारी ड्यूटी पर नहीं है और फोन भी दो दिन से नहीं उठा रहे हैं उनमें जेई पीडब्लूडी राजकुमार, सीडीपीओ स्मृति दुबे, जिला पंचायत के जेई दीपक कुमार और प्रवक्ता अजय पाल सिंह हैं। इन अधिकारियों के नाम आने के बाद डीएम स्तर से कड़ी कार्रवाई होने की जानकारी मिल रही है।

    ये भी पढ़ेंः Route Diversion: सावन शिवरात्रि पर भी भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन, 24 जुलाई को खुला रहेगा हाईवे