Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hathras Accident: मथुरा-बरेली मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ईको चालक की मौत; छह सवारियां घायल

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 01:23 PM (IST)

    मथुरा-बरेली मार्ग पर एक वाहन ने ईको को टक्कर मार दी जिसमें ईको चालक हरिश्चंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई और छह यात्री घायल हो गए। हरिश्चंद्र बदायूं के उझानी कस्बे के रहने वाले थे और सवारियों को लेकर उझानी लौट रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है।

    Hero Image
    हादसे में मृतक के स्वजन विलाप करते हुए और इंसेट में मृतक की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, हाथरस। जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के वाहनपुर गांव के पास मथुरा-बरेली मार्ग पर सड़क हादसा हुआ। वाहन ने ईको को टक्कर मार दी, जिससे ईको चालक हरिश्चंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में छह यात्री घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरीज को छोड़कर वापस जा रहे थे

    हरिश्चंद्र बदायूं के उझानी कस्बे के अयोध्यागंज निवासी थे। वह एक मरीज को मथुरा में छोड़कर कुछ सवारियों को लेकर उझानी वापस जा रहा था। घायलों में टिंकू, पीलीभीत के राजपुर निवासी आर्यन, जय सिंह, शिवा सहित छह लोग शामिल हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    पुलिस ने मृतक के स्वजन को सूचना दी, जिसके बाद परिवार में मातम छा गया। मृतक के पीछे उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं।