Hathras News: पीएम आवास योजना में 1203 परिवारों को मिलेगी पहली किस्त, जल्द शुरू होगा निर्माण
हाथरस के 1203 परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत जल्द ही पहली किस्त मिलेगी जिससे उनके पक्के मकान का सपना साकार होगा। ढाई लाख रुपये तीन किस्तों में दिए जाएंगे जिसका सत्यापन प्रशासन करेगा। 2021 से 2025 तक आवास का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह योजना उम्मीद की किरण लेकर आई है। डूडा कार्यालय में जमा 7100 आवेदनों में से 1203 सत्यापित हुए हैं।

योगेश शर्मा, जागरण , हाथरस। लंबे समय से पक्के मकान की आस लगा रहे परिवारों की मुराद अब पूरी होने वाली है। ये परिवार अब पहली किस्त आने के बाद अपने प्लाट पर मकान की शुरूआत कर सकेंगे। ढाई लाख रुपये तीन किस्तों में मिलेगा। हर किस्त के बाद मकान पर कितना काम हुआ? इसका प्रशासन की टीम सत्यापन करेगी। ताकि धन के दुरुपयोग की संभावना से बचा जा सके।
पीाएम आवास शहरी टू के तहत जिले से 1203 लाभार्थियों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी जिसमें सभी 1203 लाभार्थियों को पहली किस्त मिलने की हरी झंडी शासन की ओर से दे दी गई है। पहली किस्त आने के साथ ही लाभार्थी प्लाट पर काम शुरू कर सकेंगे। सभी लाभार्थियों को संदेश दे दिया गया है कि उनका आवास मंजूर हो गया है।
लंबे समय से कर रहे थे गरीब परिवार आशियाना मिलने की उम्मीद, अब पूरी होगी
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पीएम आवास योजना के तहत विगत पांच वर्ष में 6802 आवास बन चुके हैं। मगर वर्ष 2021 से लेकर 2025 तक पक्के मकान की आस में लाेग कलक्ट्रेट के चक्कर लगाते रहे मगर उनको मकान नहीं मिला। मगर विगत छह महीने पहले प्रधानमंत्री आवास शहरी टू के तहत फिर सरकार की ओर से हर जनपद से आवेदन मांगे गए। इन आवेदनों को देने की लंबी लाइन लग गई।
जल्द ही लाभार्थियों के खाते में आ जाएगी पीएम आवास योजना की पहली किस्त
आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन भरे गए। कुल 7100 फार्म डूडा कार्यालय में आए। इन सभी आवेदनों का सत्यापन करने को ईओ नगर पालिका और नगर पंचायतों को भेजे गए। मगर कुल 1203 फार्म का सत्यापन हो सके। पात्र पाए गए सभी फार्म 1203 आवेदनों को शासन को भेज दिया गया। अब सभी लाभार्थियों को किस्त देने को लेकर हरी झंडी मिल गई है। इस बात की सूचना लाभार्थियों तक पहुंचा दी गई है। ये सुनकर लाभार्थी खुश हैं और वह अब पहली किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं। पहली किस्त खाते में आने के बाद प्लाट पर लाभार्थी काम शुरू कर पाएंगे।
प्रधानमंत्री आवास शहरी टू योजना के तहत शासन को 1203 आवेदनपत्रों की डीपीआर भेज दी थी जिसमें सभी लाभार्थी की फाइल मंजूर हो गई हैं। जल्द ही खाते में पैसा आने पर काम शुरू कर दिया जाएगा। अक्षय शर्मा, सिविल इंजीनियर डूडा।
ये भी जानिए
2017 में शुरू की गई थी पीएम आवास शहरी योजना
6802 आवास बनाने का दिया गया था तब डूडा को लक्ष्य
295 मकान के लाभार्थी हड़प गए पूरा पैसा, नोटिस दिया
2025 में आई पीएम आवास योजना शहरी
322 लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर पहुंच गया है संदेश
7100 फार्म बेघर परिवारों ने आन-आफ लाइन फार्म जमा किए
2.50 लाख रुपये तीन किस्तों में मिलता है केंद्र सरकार से
50,000 रुपये प्रथम किस्त के रूप में लाभार्थी को मिलता है
1.50 लाख रुपये दूसरी किस्त के रूप में दिया जाता है
50, 000 रुपये तीसरी किस्त के रूप से दिया जाता है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।