Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras News : अव्‍यवस्‍थाओं के स्‍टेशन पर आपका स्‍वागत है, यहां टाइमटेबल इनफार्मेंशन डिस्‍प्‍ले भी दे रहा दगा

    By Jagran NewsEdited By: Anil Kushwaha
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 11:15 AM (IST)

    Hathras News हाथरस स्‍टेशन पर अव्‍यवस्‍था की भरमार है। अगर आप टाइमटेबल इनफार्मेंशन डिस्‍प्‍ले पर नजर डालें तो वे वह बंद मिलेगी कौन सी ट्रेन कब आएगी किस प्‍लेटफार्म पर आएगी इन सबकी जानकारी के लिए आपको भटकना पड़ेगा।

    Hero Image
    सिटी रेलवे स्टेशन पर तीन माह से टाइमटेबल इनफार्मेशन डिसप्ले बंद पड़ी हुई है।

    हाथरस, जागरण संवाददाता। Hathras News : सिटी रेलवे स्टेशन पर तीन माह से टाइमटेबल इनफार्मेशन डिसप्ले बंद पड़ी हुई है। इसके चलते ट्रेनों में के आगमन व प्रस्थान की जानकारी यात्रियों को नहीं मिल पाती है। इसे लेकर डीआरएम ने भी निरीक्षण के दौरान डिसप्ले को ठीक कराने से सहित स्टेशन की समस्याओं को दूर कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरी सुविधाओं को तरस रहा स्‍टेशन

    पूर्वाेत्तर रेलवे के हाथरस सिटी स्टेशन पर सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं। सभी स्टेशन हाइटेक हो चुके हैं। वहीं यह स्टेशन अभी भी जरूरी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहां लगीं तीनों इनफार्मेशन डिसप्ले तीन माह से खराब पड़ी हैं। इनमें एक एक डिसप्ले स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर और प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी हुई हैं। स्टेशन पर एनाउंसमेंट सिस्टम भी काफी समय से खराब चल रहा था। कुछ दिनों पहले डीआरएम के सामने यात्रियों ने डिसप्ले सहित एनाउंसमेंट, कोच गाईडेंस व खारे पानी की समस्या को लेकर शिकायत की थी। हालांकि एनाउंसमेंट की समस्या दो दिन बाद ठीक हो गई। अन्य समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

    बिजली जाते ही स्टेशन पर छा जाता है अंधेरा

    हाथरस सिटी स्टेशन पर प्रकाश के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। बिजली जाते ही रात के समय यहां अंधेरा छाया रहता है। प्लेट फार्म नंबर एक व दोनों पर शाम व रात में करीब एक्सप्रेस सहित छह यात्री ट्रेनों का ठहराव है। वहीं रात के समय कैंटीन भी बंद रहती है। इससे यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यात्री बताते हैं कि उक्त समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें *Govardhan Yojana : अलीगढ़ में 33 लाख के बायोगैस प्लाट में ’भ्रष्टाचार’ की दरारें, जांच में खुली परतें*

    यात्री बोल

    स्टेशन डिसप्ले खराब पड़ी हुई हैं। इनसे ट्रेनों के समय के बारे में अासानी से पता लगता जाता था। अब यह सिर्फ शोपीस बनकर रह गई हैं।

    - दिलशाद, यात्री

    स्टेशन पर सबसे अधिक समस्या बंदरों की है। यह सामान उठाकर भाग जाते हैं। इनके चलते यात्रियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

    - पूरन सिंह, यात्री

    रात के समय बिजली जाने पर स्टेशन पर अंधेरा छा जाता है। सिर्फ स्टेशन कार्यालय के सामने ही प्रकाश रहता है। इससे यात्री परेशान हैं।

    - हरीमोहन, यात्री

    स्टेशन परिसर में बिजली जाने पर इंनवर्टर या जेनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए। इससे यात्री अंधेरे सेेेे बचते हुए सुरक्षित यातायात कर सकेंगे।

    - दिनेश, यात्री

    इनका कहना है

    स्टेशन परिसर में लगी डिस्प्ले लाइट की जानकारी अभी मिली है। यह डिस्पलेट कंप्यूटर खराब होने काम नहीं कर रही हैं। कंप्यूटर दिल्ली ठीक होने गया था। उसे जल्द ठीक करा दिया जाएगा। यात्री सुविधाओं को लेकर रेलवे द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

    - रामनरेश मीना, सीनियर सेक्शन इंजीनियर टेलीकाम