Jalaun News: नदी में डूबने से किसान की मौत, 7KM दूर मिला शव; परिजनों का हाल-बेहाल
उरई के जलालपुर चिरगुवां गांव में एक किसान की नून नदी में डूबने से मौत हो गई। वह नदी पार करते समय पैर फिसलने से गिरे थे। युवकों ने उन्हें गिरते हुए देखा और सूचना दी लेकिन तब तक वह डूब चुके थे। पुलिस ने शव को रगौली चेकडैम से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अखिलेश यादव के रूप में हुई है।

जागरण संवाददाता, उरई। चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर चिरगुवां निवासी किसान शनिवार की दोपहर को पैर फिसल जाने से नून नदी में गिर गया था। वहां पर बाइकें धो रहे युवकों ने उसे गिरते देखा तो गांव में सूचना दी। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे वह पानी में डूब चुका था।
इसके बाद थाना पुलिस ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। रविवार की सुबह 10 बजे के लगभग घटना से सात किमी दूर रगौली चेकडैम में शव फंसा मिला। सूचना पर हाईवे चौकी प्रभारी ने पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और स्वजन को सूचना दी।
ग्राम जलालपुर चिरगुवां निवासी 50 वर्षीय अखिलेश यादव दबोह गया था। वहां से वह वापस लौट रहा था। इसी दौरान वह गांव के पास नून नदी पर बने रपटा को पार कर रहा था उसी समय उसका पैर फिसल गया और वह नून नदी में जा गिरा।
रपटा पर गांव के कुछ युवक बाइकें धो रहे थे, जिन्होंने अखिलेश के नदी में गिरने की तुरंत सूचना ग्रामीणों के साथ स्वजन को दी। जिस पर भाई अदल ने पुलिस को सूचना दी। चुर्खी थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने मौके पर पहुंच उनकी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका था।
रविवार को ग्राम रगौली के चेकडैम में किसान की शव फंसा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना किया। हाईवे चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंच शव को बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त कराई। जिसकी शिनाख्त अखिलेश के रूप में हुई।
दिवंगत ते पुत्र वैभव यादव व मानवेंद्र यादव ने शव की पहचान की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव घटना स्थल से सात किमी दूर मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।