जालौन के खेड़ा मुस्तकिल गांव में एक 30 वर्षीय युवक का शव कुएं के पास मिला। युवक की पहचान गजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार युवक का अपनी भाभी से नशे की हालत में विवाद हुआ था। पुलिस को युवक की जेब से सल्फास की गोलियां और शराब के क्वार्टर मिले हैं।
संवाद सूत्र, जागरण. जालौन । थाना क्षेत्र के खेड़ा मुस्तकिल निवासी एक 30 वर्षीय युवक का गांव में कुएं के पास संदिग्ध हालात में शव पड़ा मिला। पुलिस ने साक्ष्य संकलित कराए और युवक की शिनाख्त कराई। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को युवक नशे की हालत में था और इसी बात को लेकर उसका अपनी भाभी से विवाद हुआ था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसी कारण उसने सल्फास खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की जेब से सल्फास की गोलियां व पास में शराब के क्वार्टर व गिलास भी मिले हैं। पुलिस ने युवक की भाभी व भाई को हिरासत में लिया है। युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। ग्राम खेड़ा मुस्तकिल निवासी 30 वर्षीय गजेंद्र सिंह पुत्र भीकम सिंह मजदूरी करता था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी।
स्वजन और ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर को युवक शराब पीकर घर आया तो उसे भाभी ज्योति पत्नी तेजराम ने टोक दिया था, इसी के बाद विवाद होने लगा था। रात में भाभी ज्योति ने पास की शंकरपुर पुलिस चौकी में गजेंद्र के विरुद्ध एक शिकायती पत्र भी दिया था, जिसमें कहा था कि उसका देवर शराब पीकर घर में गाली बक रहा है। उसके बाद गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने गजेंद्र का शव गांव के पास स्थित सिपाही लाल के कुएं के पास पड़ा देखा तो पुलिस को व स्वजन को सूचना दी।
पुलिस को मिलीं सल्फास की गोलियां
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब युवक के कपड़ों की तलाशी ली तो जेब में सल्फास की गोलियां मिलीं। पास में शराब के क्वार्टर व गिलास पड़े थे। कुएं के पास उल्टियां भी की गई थी। पुलिस ने बयान के आधार पर दिवंगत युवक की भाभी ज्योति व भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। युवक तीन भाइयों में बीच का था।
मां विमला देवी और स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। जालौन सीओ शैलेंद्र वाजपेयी व थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने पहुंचकर जांच की। सीओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। बाहर से शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं दिख रहा है। अभी किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।