जालौन के मलथुआ गाँव में सेना के जवान अजीत सिंह का नूरपुर की युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती के परिजनों ने कालपी में दोनों की जबरन शादी करवा दी। शादी के बाद अजीत भाग गया। युवती के पिता ने चुर्खी थाने में अजीत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
संवाद सूत्र, जालौन । क्षेत्र के ग्राम मलथुआ निवासी फौज में तैनात 25 वर्षीय अजीत सिंह का नूरपुर गांव निवासी एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार की रात कालपी में अपने मामा के यहां रह रही प्रेमिका से मिलने युवक पहुंच गया था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लड़की पक्ष के लोगों ने युवक को पकड़ लड़की के साथ शादी करा दी थी। मंगलवार सुबह लड़के के पिता को फोन करके इसकी सूचना दी थी। मौका मिलते ही लड़की पक्ष को चकमा देकर युवक फरार हो गया था। तीन दिन बाद भी युवक घर नहीं लौटा तो लड़की पक्ष ने चुर्खी थाने में तहरीर दी है। ग्राम मलथुआ निवासी 25 वर्षीय अजीत सिंह पुत्र अरविंद सिंह सेना में सैनिक है। पांच दिन पहले ही युवक अपने घर छुट्टी पर आया था।
लगभग तीन वर्ष पहले अजीत की शादी के लिए ग्राम नूरपुर निवासी वीर सिंह चौहान अपने 20 वर्षीय पुत्री दिव्या का रिश्ता लेकर आए थे। फौजी के पिता अरविंद ने किसी वजह से रिश्ते के लिए मना कर दिया था और पड़ोस के ग्राम अभैदेपुर निवासी श्रीप्रकाश सिंह जो मप्र पुलिस में हैं उनकी पुत्री से तय की थी और नवंबर माह में शादी होनी थी।
विदा होने से पहले ही भागा लड़का
अजीत और नूरपुर निवासी दिव्या के बीच बातचीत होने के बाद प्रेम परवान चढ़ने लगा और मिलना जुलना भी बढ़ गया था। सोमवार को दिव्या अपने मामा के घर कालपी के हरीगंज मुहल्ले आई थी वहीं अजीत पहुंच गया तो स्वजन ने पकड़कर दोनों की शादी करा दी थी। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार को प्रसारित हो गया था। जबरिया शादी से नाखुश दूल्हा अजीत सिंह विदा होने से पहले ही मौका मिलने पर भाग निकला था।
लड़की के पिता वीर सिंह ने चुर्खी थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि ग्राम मलथुआ निवासी अजीत सिंह बनाफर जो फौज में नौकरी करता है उसने बीते तीन वर्ष से शादी का झांसा देकर पुत्री का शारीरिक शोषण भी करता रहा। अब शादी के बाद फौजी अपनी जम्मू में ड्यूटी भाग है। थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में अभी पंचायत हो रही है। अगर पंचायत के बाद समझौता नहीं होता है तो निश्चित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।