Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के जालौन में ट्रक पलटने से 5 लोग दबे, ननद-भाभी सहित 3 की मौत

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 05:16 PM (IST)

    जालौन में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर प्याज से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक टाय ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    हादसे के बाद खंदक में पलटा ट्रक। झांसी-कानपुर हाईवे पर हादसे के बाद लोगों को समझाते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक। जागरण

    जागरण संवाददाता, जालौन। यूपी के जालौन में भीषण हादसा हो गया। ट्रक पलटने से पांच लोग दब गए जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मरने वालों में दो महिलाएं और एक ट्रक ड्राइवर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया।

    मकर संक्रांति पर मायके आईं मां-बेटी शाम को वापस अपने गांव जाने के लिए मायके से निकलीं। इसी दौरान झांसी-कानपुर हाईवे किनारे मां-बेटी के साथ उनकी ननद व भांजा उन्हें छोड़ने के लिए आए। दोपहर 2 बजे के लगभग झांसी की तरफ से आ रहे प्याज लदे ट्रक का अगले पहिए का टायर फट गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर मां-बेटी, उसकी ननद व भांजे को टक्कर मारकर खंदक में पलट गया।

    हादसे में ननद व उसकी भाभी की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई। जबकि ट्रक पलटने से चालक की भी मौत हो गई। उसकी पहचान नहीं हो सकी। दो घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। जहां से उन्हें झांसी रेफर किया गया है। हादसे के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया। मुख्यमंत्री ने हादसे का संज्ञान लेकर संवेदना व्यक्त की है।

    WhatsApp Image 2026-01-16 at 17.26.12

    खंदक में पलटे ट्रक को बाहर निकालती जेसीबी।

    एट थाना क्षेत्र के ग्राम जखौली निवासी अनंतराम की बहन 45 वर्षीय लौंगश्री पत्नी स्व. बलवान निवासी ग्राम उसरगांव मकर संक्रांति के मौके पर गुरुवार को अपनी बेटी 20 वर्षीय वंदना के साथ मायके जखौली आई थी। मां-बेटी शुक्रवार की दोपहर वापस घर जाने के लिए मायके से निकलीं। उन्हें भाई अनंतराम की 65 वर्षीय पत्नी व लौंगश्री की भाभी माया देवी और दूसरे भाई जयवीर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अरमान गांव के बाहर झांसी-कानपुर हाईवे तक छोड़ने के लिए आए।

    ट्रक ड्राइवर की भी मौत

     वाहन न मिलने के कारण चारों लोग हाईवे किनारे खड़े होकर बस या अन्य वाहन का इंतजार करने लगे। इसी दौरान करीब 2 बजे झांसी की तरफ से कानपुर की ओर जा रहे प्याज से लदे तेज रफ्तार ट्रक का अगला टायर तेज आवाज के साथ फट गया। ट्रक बेकाबू होकर चारों को टक्कर मारते हुए हाईवे किनारे खंदक में पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से माया देवी और उसकी ननद लोंगश्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वंदना और अरमान घायल हो गए। ट्रक पलटने की वजह से उसके चालक की भी स्टेयरिंग के बीच में फंसने से मौत हो गई।

    दो किमी तक लगा जाम

    हादसे के बाद मौके पर पहुंची एट थाना पुलिस ने सभी मृतक व घायलों को बाहर निकालकर मेडिकल कालेज भेजा। वंदना व अरममान की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया है। हादसे के बाद गांव के लोगों की हाईवे पर भीड़ लग गई जिससे हाईवे पर करीब दो किमी तक वाहनों का आवाजाही थम गई। 

    सीएम ने लिया संज्ञान

    सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने लोगों को शांत कराकर जाम खुलवाया जिससे करीब डेढ़ घंटे बाद यातायात सुचारु हो सका। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने शवों का पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक ट्रक चालक की पहचान नहीं हो सकी है। ट्रक के नंबर के आधार पर पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। उधर घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने संज्ञान लेकर शोक संवेदना व्यक्त की है।