SIR अभियान प्रक्रिया पर उरई में लोगों ने उठाए सवाल, बोले- बीएलओ मिले नहीं, पूरा हो गया मतदाता सूची का काम
उरई में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान मतदाताओं ने बीएलओ पर घर न आने का आरोप लगाया है। कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कट गए, जिससे ...और पढ़ें
-1768390896329.jpg)
जागरण संवाददाता, उरई। एसआईआर का काम पूरा हो गया और लेखपालों के साथ जो अन्य कर्मचारी इसमें लगे रहे, वह अपनी लिस्टें जमा कर चुके हैं। अब मतदाताओं का कहना है कि उनके पास बीएलओ नहीं आए हैं तो कुछ कह रहे हैं कि उनका नाम मतदाता सूची से कट गया और उन्हें पता भी नहीं चला। जबकि वह कई विधानसभा, लोकसभा व ग्राम पंचायत के चुनाव में मतदान कर चुके हैं। इसे लेकर मतदाता परेशान हैं और फिर नए सिरे से मतदाता सूची में नाम शामिल करने की जद्दोजहद में लगे हैं।
दिसंबर में एसआईआर का काम युद्धस्तर पर हुआ, बीएलओ ने भी इसमें तेजी दिखाई। जिससे तय समय सीमा में इस कार्य को पूरा कर लिया गया है। अब इसकी हकीकत सामने आ रही है कि इतने समय में कार्य कैसे पूरा हो गया। हालत यह है कि कई मतदाता अब वोट कटने के बाद परेशान घूम रहे हैं। वह बीएलओ पर घर न आने का आरोप भी लगा रहे हैं। कई बिना पढ़े लिखे मतदाताओं का कहना है कि वह फार्म नहीं भर सकते थे। इस कारण उन्हें किसी ने फार्म नहीं दिया और सीधे तौर पर उनका वोट कट गया। अब वोट कैसे बनेगा और कौन बनवाएगा, इसकी भी उन्हें जानकारी नहीं है।
कालपी के मुहल्ला टरननगंज निवासी रोहित पुरवार ने बताया कि उन्होंने एसआइआर फार्म भरा था, अब लिस्ट में उनका नाम नहीं है। आनलाइन भी फार्म भरा है फिर भी लिस्ट से नाम काट दिया गया है। इस पर वह परेशान हैं। बीएलओ से पूछा गया तो उसका कहना है कि कैसे कट गया, उसे इसकी जानकारी नहीं है।
ग्राम लोहई दिवारी निवासी सावित्री देवी ने बताया कि उनके पास बीएलओ नहीं आए हैं। जबकि गांव के ज्यादातर मतदाताओं का नाम एसआइआर की सूची से कट गया। जब बीएलओ से इस बारे में जानकारी चाही तो वह कहते हैं कि उनका कार्य क्षेत्र बदल गया है। इससे वह वोट जुड़वाने के लिए अब परेशान हो रही हैं।
महेवा के ग्राम देवकली निवासी चंद्रशेखर ने बताया कि वह पढ़े-लिखे नहीं हैं और फार्म भी नहीं भर सकते हैं। इस कारण आज तक बीएलओ आया ही नहीं है। उनका वोट बना या कट गया, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। बस लोगों से यह सुनते रहे कि एसआइआर का फार्म भरा जा रहा है लेकिन आज तक उनका नहीं भरा गया।
ग्राम लोहई निवासी कल्लू सिंह ने बताया कि वह अपने काम में व्यस्त रहे और सुना कि बीएलओ घर पर आएंगे तो उनके फार्म भर जाएंगे। आज तक उनके यहां कोई नहीं आया और फार्म भी नहीं भरा गया है। जबकि सरकार एसआइआर का काम बहुत ही जिम्मेदारी से करा रही है। इसके बाद भी बीएलओ ने खानापूर्ति कर दी है।
कोई भी मतदाता परेशान न हो, सभी को वोट बनेंगे। आपत्तियों का निस्तारण कराकर जो फार्म भरना होगा, वह बीएलओ भरवाकर जमा कराएगा।
संजय सिंह, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।