यूपी के जालौन में शराब पीने के दौरान पुलिस जवान और युवकों में हुई मारपीट, सिपाही समेत पांच लोग घायल
नदीगांव में शराब पीते समय पुलिसकर्मी और कुछ युवकों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें सिपाही समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मौके से लाइसेंसी बंदूकें और कारतूस बरामद किए हैं। मामले की जांच जारी है और सिपाही की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
-1761011321763.webp)
शराब पीने के दौरान हुई मारपीट में सिपाही समेत पांच लोग घायल
संवाद सहयोगी, जागरण कोंच। नदीगांव में पुलिस का जवान और कुछ युवक आपस में बैठकर शराब पी रहे थे। आपस में ही वह लोग झगड़ा करने लगे। जिसमें पुलिस का सिपाही सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया मौके से पुलिस को दो लाइसेंसी बंदूकें और 20 कारतूस मिले हैं।
नदीगांव जिले का संवेदनशील थाना माना जाता है। इस थाने की सीमा मध्यप्रदेश के बार्डर से जुड़ी हुई है। मध्यप्रदेश आने जाने वाले लोग जिनमें व्यापारी हुआ करते हैं इस रास्ते का उपयोग किया करते हैं। इसलिए यहां के लोग सुरक्षा के लिए पुलिस से उम्मीद लगाए रहते हैं। रविवार की रात पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए। नदीगांव थाने से कुछ ही दूर पहुज नदी के किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय पर कुछ लोग असलहा और कारतूसों के साथ वहां मौजूद थे।
जिनमें एक नदीगांव थाने का सिपाही भी शामिल था। इन लोगों ने वहां आपस में बैठकर शराब पी फिर झगड़ा करने लगे। मामला मारपीट तक पहुंच गया। एक दूसरे से जमकर मारपीट हुई जिसमें पुलिस के सिपाही सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह लोग लाइसेंसी बंदूकों भी साथ मे लिए थे जिससे उस क्षेत्र में दहशत फैल गई। मारपीट के बाद किसी ग्रामीण ने थाने में फोन किया जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो कुछ लोग वहां से भाग गए।
पुलिस ने मौके से हाकिम सिंह निवासी नदीगांव, राजवीर सिंह निवासी खजुरी मध्यप्रदेश, रिंकू, गंधर्व सिंह, अक्षय सोनी, जीतू निवासी नदीगांव को सीएचसी ले जाया गया। मारपीट में घायल हुए पुलिस के सिपाही विकास चौधरी को भी नदीगांव सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घटना की जांच की जा रही है थाने का सिपाही वहां कैसे पहुंचा इसकी भी जांच होगी। थानाध्यक्ष शशिकांत चौहान का कहना है कि दो आरोपितों हाकिम सिंह और राजवीर को गिरफ्तार किया गया है। पांच आरोपित अभी फरार हैं। मौके से दो लाइसेंसी बंदूकें और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।