Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में चाइनीज मंझे से प्राइवेट श‍िक्षक का गला कटा, अस्‍पताल में तोड़ा दम

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Thu, 11 Dec 2025 11:12 AM (IST)

    जौनपुर में एक दुखद घटना में, एक प्राइवेट शिक्षक की चाइनीज मांझे से गला कटने के कारण मौत हो गई। यह घटना जौनपुर शहर में हुई, जिससे इलाके में शोक की लहर ...और पढ़ें

    Hero Image

    संदीप तिवारी (40) निवासी उमरपुर हरिबंधनपुर की चाइनीज मंझे की चपेट में आने से दुखद मृत्यु हो गई। 

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज पर गुरुवार की सुबह लगभग सवा आठ बजे संदीप तिवारी (40) निवासी उमरपुर हरिबंधनपुर की चाइनीज मंझे की चपेट में आने से दुखद मृत्यु हो गई। संदीप तिवारी अपनी बेटी मन्नत को, जो कि कक्षा दो की छात्रा है, बाइक से सेंट पैट्रिक स्कूल छोड़कर घर लौट रहे थे। इस दौरान शास्त्री ब्रिज पर अचानक चाइनीज मंझे ने उनकी गर्दन को बुरी तरह से काट दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत संदीप को सहायता प्रदान की और उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी स्थिति गंभीर बनी रही, और अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया। यह घटना न केवल संदीप के परिवार के लिए एक बड़ा आघात है, बल्कि पूरे क्षेत्र में चाइनीज मंझे के खतरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को भी उजागर करती है।

    प्रतिबंधित मांझा गुरुवार की सुबह फिर शहर के उमरपुर (हरिबंधनपुर) निवासी 40 वर्षीय शिक्षक संदीप तिवारी की मौत का कारण बन गया। बेटी को स्कूल छोड़कर बाइक से लौट रहे संदीप तिवारी का शास्त्री सेतु (नया पुल) पर मांझा ने धारदार हथियार की तरह आधा गला रेत दिया। जिला अस्पताल पहुंचाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    मूलत: अंबेडकर नगर जिले के राजे सुल्तानपुर थाना के निकसपुर गांव निवासी यूपी पुलिस के सेवानिवृत्त दारोगा विष्णु दत्त तिवारी के पुत्र संदीप तिवारी एक प्राइवेट बीटीसी कालेज में अध्यापक थे। उनकी आठ वर्षीय पुत्री मन्नत सेंट पैट्रिक स्कूल, पचहटिया में कक्षा दो की छात्रा है। रोजाना की तरह वह मन्नत को बाइक से स्कूल छोड़कर घर लौट रहे थे।

    करीब आठ बजे पुल पर पहुंचे तो प्रतिबंधित मांझा उनके गले में फंस गया। मांझा से गला रेतने लगा तो बचाव के प्रयास में वह अनियंत्रित होकर बाइक सहित गिर गए। उनके गले का आधा से अधिक हिस्सा कट गया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर शहर कोतवाली व लाइन बाजार थानों का कोबरा दस्ता मौके पर पहुंच गया। आनन-फानन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गया।

    इसी दौरान खबर पाकर सिपाह पुलिस चौकी प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी भी अस्पताल पहुंच गए। डाक्टरों ने देखते ही संदीप तिवारी को मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल विश्वनाथ प्रताप सिंह ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर प्रक्रिया पूरी की। स्वजन शव लेकर गृह गांव चले गए। शहर कोतवाल ने बताया तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जाएगी।

    प्रतिबंधित मांझा मिला तो थानाध्यक्षों की फंसेगी गर्दन
    प्रतिबंधित मांझे से उमरपुर (हरिबंधनपुर) निवासी 40 वर्षीय शिक्षक संदीप तिवारी की मौत के बाद पुलिस के साथ ही प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने प्रतिबंधित मांझे की बिक्री रोकने के लिए सभी थानाध्यक्षों की जिम्मेदारी तय कर दी है। कहा कि कहीं भी प्रतिबंधित मांझा मिलने पर संबंधित थानाध्यक्षों को भी कार्रवाई के दायरे में लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि प्रतिबंधित मांझा बेचने वालों के विरुद्ध गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने कहा कि पुलिस के अलावा प्रशासन स्तर पर भी इसे लेकर कड़े कदम उठाए जाएंगे। साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिससे प्रतिबंधित मांझे की बिक्री कहीं भी न हो सके। उन्होंने कहा यह घटना दुखद है।पहले भी इसे लेकर कई लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई है। अब इसे लेकर और कड़े प्रविधान किए जाएंगे।

    घटना दुखद है। गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सभी थानों की पुलिस को प्रतिबंधित मांझा के खिलाफ अभियान चलाने को कहा गया है।

    -

    डा. कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक।