Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: जौनपुर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 5 उपभोक्ताओं पर केस दर्ज; 52 का काटा कनेक्शन

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Fri, 06 Jun 2025 06:17 PM (IST)

    UPPCL | UP News | जौनपुर में बिजली विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। बिजली चोरी करते पाए जाने पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। 43 घरेलू उपभोक्ता कामर्शियल उपयोग करते मिले और 52 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। विभाग ने चार लाख रुपये की वसूली भी की और आगे भी अभियान जारी रखने की बात कही।

    Hero Image
    चार के विरुद्ध बिजली चोरी का केस दर्ज, 52 का काटा कनेक्शन

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। बिजली विभाग ने गुरुवार को नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। चोरी से बिजली का उपभोग करते पकड़े जाने पर चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया। इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में खलबली मच गई।

    सहायक अभियंता नितिन बरनवाल ने बताया कि पांच टीमों ने नगर क्षेत्र में सघन चेकिंग की। इस दौरान कुल 487 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए गए। 43 घरेलू उपभोक्ता बिजली का कामर्शियल उपभोग करते मिले। 53 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया। आठ उपभोक्ताओं के खराब मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे 12 उपभोक्ता जिनके घर मीटर नहीं लगा था, स्मार्ट मीटर लगाए गए। उन्होंने बताया कि चार उपभोक्ता चोरी से बिजली का उपभोग करते मिले। उनके विरुद्ध तहरीर देकर बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया।

    टीमों ने 52 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटकर बकाया चार लाख रुपये की वसूली भी की। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। टीम में उपखंड अधिकारी मुरलीधर आर्य, एसपी पटेल, कौशल कुमार, सौरभ तिवारी, जेई अनीश यादव, अंसार, संदीप मिश्र आदि थे।