Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में विवाहिता की मौत, पति देवर समेत छह पर दहेज हत्या का मुकदमा

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Wed, 03 Dec 2025 01:01 PM (IST)

    जौनपुर के बारीगांव में विवाहिता प्रीती की संदिग्ध मौत हो गई। मृतका के भाई ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पति और देवर समेत छह ससुराल वालों के ख ...और पढ़ें

    Hero Image

    मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के पति देवर समेत छह लोगों पर बहन की गला दबा कर मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

    जाग्‍रण संवाददाता, जौनपुर। बरसठी थाना के बारीगाव (जुब्बापुर) गांव में मंगलवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता प्रीती की मौत हो गईं। मौके पर पहुंचे मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के पति देवर समेत छह लोगों पर बहन की गला दबा कर मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही जनपद के मानिकपट्टी रया निवासी नंदन मिश्रा ने पुलिस से शिकायत की कि मेरी बहन की शादी सात मई 2021 को बारीगांव (जुब्बापुर) निवासी राहुल मिश्रा के साथ हुई थी। शादी में अपने हैसियत के मुताबिक दान आदि दिया गया था।

    शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग बाइक और 50 हजार रुपये की मांग को लेकर हमेशा मेरी बहन प्रीति को प्रताड़ित करते थे। मंगलवार को बहनोई राहुल मिश्रा के बुलाने पर मैं बारीगाव पहुंचा तो पता चला कि मेरी बहन की मौत हो गई है। कारण पूछा तो स्पष्ट नही बताये। प्रीती के गले और शरीर में कटे का निशाना था।

    आरोप लगाया कि आशंका है कि ससुराल पक्ष के लोग प्रीती की गला दबाकर हत्या कर दिए और मृत शरीर को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिए। नंदन की तहरीर पर पुलिस पति राहुल मिश्रा, देवर अतुल मिश्रा, सास सुधा मिश्रा, ननद नेहा छाया व अजिया ससुर शीलता प्रसाद मिश्रा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।