Jhansi News: 25 अगस्त को नगर पंचायत कार्यालय नहीं, CHC में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
झाँसी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय 25 अगस्त को रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है। संचालिका मंजू बहन ने बताया कि यह शिविर राज योगिनी दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि पर विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। गर्मी को देखते हुए स्थान बदलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया है। 24 अगस्त को रक्तदान के लिए जागरूकता रैली निकाली जाएगी।

जागरण संवाददाता, झांसी। आगामी 25 अगस्त को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संचालिका ब्रह्माकुमारी मंजू बहन ने बताया कि यह शिविर दोपहर 10 बजे से प्रारंभ होगा और शाम 4 बजे तक चलेगा।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व प्रशासिका राज योगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18 वीं पुण्यतिथि को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी दिन 25 अगस्त को देश भर की ब्रह्माकुमारी केंद्रों पर रक्तदान अभियान चलाकर शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क कर रक्तदान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी हैं।
उन्होंने कहा कि 24 अगस्त की सुबह 10 बजे नगर में एक रक्तदान शिविर को लेकर रैली ब्रह्माकुमारी सेंटर से निकाली जाएगी आगे।
जानकारी देते हुए प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय केंद्र की संचालिका मंजू बहन ने बताया कि स्थान का परिवर्तन लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए किया गया है रक्तदान शिविर लगाने वाली टीम ने उमस भरी गर्मी के कारण स्थान बदला है।
इससे पहले नगर पंचायत कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा था लेकिन गर्मी के कारण जो लोग रक्तदान करेंगे उन्हें कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए अब रक्तदान शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ भवन में किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।